
सबकी नाकामी…मुंबई इंडियंस से करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने किसके सिर फोड़ा ठीकरा?
5 days ago | 5 Views
IPL 2025: कोलकाता नाइटराइडर्स को मुंबई इंडियंस से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने वजहें बताई हैं। रहाणे ने आठ विकेट से मिली हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि वे सामूहिक रूप से नाकाम रहे। रहाणे ने मैच के बाद कहाकि सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। इस पर 180-190 रन बनने चाहिए थे। उन्होंने कहाकि कई बार जब आप उछाल का सामना कर रहे होते हैं तो उसका उपयोग करना होता है । हमें तेजी से सीखना होगा।
गेंदबाजों ने तो कोशिश की…
केकेआर के कप्तान ने कहाकि गेंदबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन स्कोर बोर्ड पर बहुत ज्यादा रन ही नहीं लगा सके। इसकी सबसे बड़ी वजह रही कि हमारे विकेट गिरते रहे। रहाणे ने कहाकि पावरप्ले में चार विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है। गौरतलब है कि अपने पदार्पण मैच में चार विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार और 41 गेंद में नाबाद 62 रन बनाने वाले रियान रिकेलटन की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार को आईपीएल के मैच में आठ विकेट से हराया।
न्यूनतम स्कोर पर सिमटी केकेआर
पंजाब के 23 वर्ष के अश्वनी ने आईपीएल में पहला मैच खेलते हुए 24 रन देकर चार विकेट लिए। मुंबई ने इस सत्र में पहली बार वानखेड़े स्टेडियम पर खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16.2 ओवर में 116 रन पर आउट कर दिया जो इस सत्र में उसका न्यूनतम स्कोर है। अश्वनी आईपीएल में पहले ही मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए। जवाब में इस सत्र में मुंबई से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के रिकेलटन ने 41 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाकर मेजबान टीम को 12 . 5 ओवर में ही दो विकेट खोकर 121 रन तक पहुंचा दिया। यह इस सत्र में मुंबई की पहली जीत है जिसे पहले दो मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा ।
फिर नहीं चले रोहित शर्मा
सूर्यकुमार यादव नौ गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 27 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा 13 और विल जैक्स 16 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार हुए। इस जीत के साथ पांच बार की चैम्पियन मुंबई टीम सबसे निचले स्थान से तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई और उसका नेट रनरेट भी 0.309 हो गया। इससे पहले अश्वनी ने अजिंक्य रहाणे (11), रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (17) और आंद्रे रसेल 5) के विकेट चटकाए। दीपक चाहर ने 19 रन देकर दो विकेट लिये जबकि ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला।
केकेआर की शुरुआत बहुत खराब रही जब सलामी बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक (एक) और सुनील नारायण (0) पहले दो ओवर में आउट हो गए। पावरप्ले के आखिर में केकेआर का स्कोर चार विकेट पर 41 रन था। वानखेड़े स्टेडियम की उछाल और स्विंग लेती पिच पर मुंबई के नयी गेंद के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों की गलतियों का पूरा फायदा उठाया।
ये भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद को IPL के बीच कौन कर रहा है ब्लैकमेल? 29 मार्च के मैच का भी किया जिक्र
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अजिंक्यरहाणे # सूर्यकुमारयादव # रोहितशर्मा