'सोए हैं सब लोग', फील्डर ने बात नहीं सुनी तो रोहित शर्मा झल्लाए, वीडियो वायरल

'सोए हैं सब लोग', फील्डर ने बात नहीं सुनी तो रोहित शर्मा झल्लाए, वीडियो वायरल

4 hours ago | 5 Views

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। ऋषभ पंत ने शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की, जबकि शुभमन गिल ने भी शतक जमाकर लाल गेंद के क्रिकेट में अपना दबदबा फिर साबित किया, जिससे पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया है। भारत को जीत के लिए सिर्फ 6 विकेट चाहिए, जबकि बांग्लादेश को 357 रनों का मुश्किल लक्ष्य हासिल करना है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भारतीय खिलाड़ियों को उनकी बात ना सुनने के लिए डांटते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोहित शर्मा भारतीय फील्डर को दूसरे जगह जाने के लिए कह रहे थे लेकिन किसी वजह से वो फील्डर उनकी बात नहीं सुन रहा था, जिसके बाद रोहित नाराज दिखे और फिर खिलाड़ी की ओर देखते हुए कहा 'सोए हैं सब लोग'। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी कि रोहित किस खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे थे।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान का बल्ला शांत रहा। रोहित पहली पारी में सिर्फ 6 रन पर आउट हुए। दूसरी पारी में भी ज्यादा देर तक वह क्रीज पर टिक नहीं सके और सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली लय में दिखे लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने मैच में 23 रन बनाए।

 

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने भाेजनावकाश के बाद अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बना कर घोषित कर दी और मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बांग्लादेश ने चार विकेट पर 158 रन बना लिये थे। दिन का खेल खत्म होने के समय नजमुल हुसैन शांतो 51 रन और शाकिब अल हसन पांच रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश अभी भी लक्ष्य 357 रन पीछे है जबकि भारत को जीत के लिये अब छह विकेट की दरकार है।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान ऋषभ पंत नहीं छोड़ेंगे दिल्ली कैपिटल्स, टॉप रिटेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON ! 

#     

trending

View More