जब गौतम गंभीर से कुछ नहीं भी कहता हूं तो वह… सूर्यकुमार यादव ने बताया कोच के साथ कैसा है रिश्ता

जब गौतम गंभीर से कुछ नहीं भी कहता हूं तो वह… सूर्यकुमार यादव ने बताया कोच के साथ कैसा है रिश्ता

4 hours ago | 5 Views

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हेड कोच गौतम गंभीर की खूब तारीफ की है। सूर्या ने गंभीर के साथ अपनी केमेस्ट्री पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे कई बार वह गंभीर के सामने कुछ एक्सप्रेस नहीं भी करते हैं, लेकिन फिर भी गंभीर उनकी बात को समझ जाते हैं। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने जुलाई में श्रीलंका दौरा किया था, जहां भारत ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप किया था। 

सूर्या ने जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान गंभीर के साथ अपनी केमेस्ट्री को लेकर कहा, ‘कोच गंभीर के साथ मेरा खास रिश्ता है। उन्होंने हमेशा से मेरी काबिलियत को बैक किया है और इस बात को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। कई बार मैं कुछ बातें एक्सप्रेस भी नहीं करता हूं लेकिन वह मेरी बॉडी लैंग्वेज या मेरी आंखों में देखकर बात को समझ जाते हैं, जो बहुत खास है।’

सूर्या ने आगे कहा, ‘मुझे अच्छा लगता है जब कोई बैटर गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करता है। जब कोई बैटर एक्स्ट्रा जिम्मेदारी लेता है और बॉलिंग से एक-दो ओवर निकाल देता है, तो इससे टीम को मजबूती मिलती है। अगर किसी खिलाड़ी का दिन बैटिंग में अच्छा नहीं रहा हो, तो वह गेंदबाजी से टीम के लिए योगदान दे सकता है। इस तरह के ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मजबूती मिलती है।’

सूर्या ने कहा, ‘हमने जिस तरह का क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था, उसी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। अगर हम सेल्फलेस होकर खेलते रहेंगे, तो मुझे लगता है कि फ्यूचर में भी हमें सफलता मिलती रहेगी।’ टी20 वर्ल्ड कप में लिए गए अपने आइकॉनिक कैच के बारे में सूर्या ने कहा, ‘कई लोग मुझसे पूछ चुके कि कैच के समय मेरे दिमाग में क्या चल रहा था, मेरा फोकस बस इतना था कि मुझे बाउंड्री लाइन से बाहर रहकर वह कैच लपकना है। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैं वह कैच पकड़ने में कामयाब रहा। ’

इसे भी पढ़ेंः मुझे कॉल नहीं आया...KKR रिटेंशन को लेकर क्लियर नहीं नितीश राणा, आखिर क्या है दिली ख्वाहिश?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More