AUS से जीतकर भी भारत को आज नहीं मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट, इस मैच के नतीजे का करना होगा इंतजार!
2 months ago | 5 Views
Team india ICC Womens T20 World Cup Semi Final Scenario- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज यानी, रविवार 13 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया पर जीत टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म नहीं कर पाएगी। भारत को इसके लिए न्यूजीलैंड के आखिरी मुकाबले का इंतजार करना होगा जो पाकिस्तान के खिलाफ कल यानी 14 अक्टूबर को है। आईए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के सेमीफाइनल समीकरण पर-
ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल कर भारत के हो जाएंगे 6 अंक
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में भारत के खाते में फिलहाल 3 मैचों में 4 अंक है। टीम इंडिया ने इस दौरान 2 मैच जीते हैं और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। भारत का नेट रन रेट +0.576 का है। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी अगर आज ऑस्ट्रेलियाको धूल चटाने में कामयाब रहती है तो उनके 6 अंक हो जाएंगे।
इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले का अंतजार करना होगा क्योंकि कीवी टीम के पास भी अभी अधिकतम 6 अंकों तक पहुंचने का मौका है। अगर न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान को चित कर अपना आखिरी मैच जीतती है तो उनके भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 6 अंक हो जाएंगे। ऐसे में सेमीफाइनल में कौन सी दो टीमें कदम रखेगी इसका फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगी।
अगर ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत तो क्या होगा?
वहीं अगर टीम इंडिया को कंगारुओं के हाथों हार का सामना करना पड़ता है तो भी उनके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा। हालांकि इसके लिए उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार की दुआ करनी होगी। अगर कीवी टीम पाकिस्तान से हारती है तो उनकी गाड़ी भी 4 अंकों पर रुक जाएगी और भारत बेहतर नेट रन रेट के चलते सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगा। वहीं ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की होगी।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !