कोहली की भी 4 ओवर में इतनी पिटाई नहीं होती...श्रीकांत ने RCB बॉलर्स को लताड़ा; बताया कौन है सबसे बड़ा दोषी

कोहली की भी 4 ओवर में इतनी पिटाई नहीं होती...श्रीकांत ने RCB बॉलर्स को लताड़ा; बताया कौन है सबसे बड़ा दोषी

2 months ago | 10 Views

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के गेंदबाजों को बुरी तरह तलाड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने सोमवार को आईपीएल 2024 के 30वें मैच आरसीबी के खिलाफ 287/3 का स्कोर खड़ा किया और 25 रन से जीत दर्ज की। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में आरसीबी ने एम चिन्नास्वामी में सात विकेट पर 262 रन बनाए। आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली सबसे महंगे रहे। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 68 रन दिए। उन्हें एक विकेट मिला। विजयकुमार वैशाख (64), लॉकी फॉर्ग्यूसन (52) और यश दयाल की भी जमकर कुटाई हुई। श्रीकांत का कहना है कि अगर विराट कोहली ने चार ओवर डाले होत तो वह भी इतने रन खर्च नहीं करते। 

बता दें कि आरसीबी का बॉलिंग अटैक मौजूदा सीजन में काफी कमजोर साबित हुआ है। टीम सात मैचों में से 6 गंवा चुकी है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें स्थान पर है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "रीस टॉप्ली की कुटाई हो रही है। लॉकी फॉर्ग्यूसन रन लुटा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कोलकाता से लेकर बेंगलुरु तक ट्रेवल किया है। विल जैक्स उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। बेहतर होगा कि वे 11 बल्लेबाजों को खिलाएं। फाफ डुप्लेसी को  2 ओवर गेंदबाजी करने के लिए कहें। कैमरून ग्रीन को 4 ओवर दीजिए। मुझे लगता है कि अगर विराट कोहली ने 4 ओवर डाले होते तो उनकी भी इतनी पिटाई नहीं होती। कोहली डिसेंट बॉलर हैं।''

कोहली के बल्ले ने मैच में आग उगली। उन्होंने 20 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। कोहली कप्तान फाफ डुप्लेसी (28 गेंदों में 62) के संग पहले विकेट के लिए 80 रन की दमदार साझेदारी की। श्रीकांत ने कहा, ''एक वक्त पर आकर मुझे विराट कोहली के लिए बहुत बुरा लगा, जो सिर्फ गेंदों को स्टेडियम से बाहर उड़ते हुए देख रहे थे। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो वह गुस्से में थे। हेड ने आरसीबी के गेंदबाजों को कूटा और फिर हेनरिक क्लासेन ने धुनाई की। लेकिन अब्दुल समद की पारी ताबूत में आखिरी कील थी।" पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि आरसीबी मैनेजमेंट ने बिना प्लान के ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदा, जिसकी वजह से यह दिन देखने पड़ रहे हैं।

श्रीकांत ने मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने भी नाखुशी जताई। उन्होंने कहा, ''सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को बाहर कर दिया गया। उन्होंने कैमरून ग्रीन को ड्रॉप कर दिया, जिन्हें 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने अल्जारी जोसेफ को ड्रॉफ किया, जिन्हें 11.5 करोड़ रुपये में लिया था। आरसीबी और उनकी स्काउटिंग टीम को सलाम। मैं खिलाड़ियों को दोष नहीं देता। मैं बिना किसी प्लान के ऑक्शन में उतरने सिर्फ टीम मैनेजमेंट को दोषी ठहराऊंगा।"

ये भी पढ़ें: dinesh karthik को क्या टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मिलनी चाहिए जगह? आपस में भिड़े अंबाती रायुडू और इरफान पठान

trending

View More