लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI का ऐलान, ओली स्टोन को तीन साल बाद मिली जगह

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI का ऐलान, ओली स्टोन को तीन साल बाद मिली जगह

2 months ago | 19 Views

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 29 अगस्त से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने दो दिन पहले ही प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका सीरीज में 0-1 से पीछे है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया था। बेन स्टोक्स चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में ओली पोप ही इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं, इसके अलावा मार्क वुड भी चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। मार्क वुड की जगह टीम में ओली स्टोन को शामिल किया गया है। 

श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए श्रीलंका का प्लेइंग XI: बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटिंक्सन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर।

ओली स्टोन की तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। स्टोन ने अपना पिछला टेस्ट मैच जून 2021 में खेला था। बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए उस टेस्ट मैच के बाद से स्टोन ने कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ओली स्टोन ने अभी तक इंग्लैंड की ओर से कुल तीन ही टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 10 विकेट चटकाए हैं। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जेमी स्मिथ प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

स्मिथ ने पहली पारी में 111 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 39 रनों का योगदान दिया था। मार्क वुड पहले टेस्ट मैच में कुछ खास कर नहीं पाए थे और दूसरे टेस्ट मैच से पहले चोटिल भी हो गए। श्रीलंका का प्रदर्शन पहले टेस्ट मैच में अच्छा रहा था और पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक भी रहा था।

ये भी पढ़ें: जय शाह का सफरनामा: 15 साल में बने क्रिकेट जगत के टॉप बॉस, जिला स्तर से की थी शुरुआत

#     

trending

View More