इंग्लैंड की टीम हुई 156 रनों पर ढेर, टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जीतने से महज इतने रन दूर है श्रीलंका

इंग्लैंड की टीम हुई 156 रनों पर ढेर, टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जीतने से महज इतने रन दूर है श्रीलंका

9 days ago | 6 Views

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में मेजबान इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका ने 156 रनों पर ढेर कर दिया। इससे श्रीलंका की टीम को फायदा ये हुआ है कि टीम अब इस मैच को जीतने के करीब है। मुकाबले के तीन दिन का खेल समाप्त हुआ है और श्रीलंका की टीम ने मैच की चौथी और अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य था। लगभग आधा पड़ाव श्रीलंका ने पार कर लिया है।

श्रीलंका की टीम अगर आज यानी सोमवार 9 सितंबर को मैच के चौथे दिन 125 रन बनाने में सफल हो जाती है तो सीरीज की समाप्ति जीत के साथ कर सकती है। हालांकि, टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने 2-0 से पहले ही अपने नाम किया है, लेकिन ये जीत श्रीलंका की टीम का मनोबल बढ़ाएगी, क्योंकि इस दौरे पर श्रीलंका ने अच्छी क्रिकेट खेली है। इसी का नतीजा है कि पहली पारी में 62 रनों से पिछड़ने के बावजूद टीम ने हार नहीं मानी और मेजबान इंग्लैंड को दूसरी पारी में 156 रनों पर समेट दिया। इससे श्रीलंका को 219 रनों का टारगेट मिला, जिसे श्रीलंका ने तोड़ लिया है।

इस मुकाबल में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ओली पोप की 154 रनों की पारी के दम पर 325 रन बनाए थे। 86 रन बेन डकेट के बल्ले से निकले थे। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में कप्तान धनंजय डिसिल्वा की 69 रन और पथुम निसंका और कमिंदु मेंडिस की 64-64 रनों की पारी के दम पर 263 रन बनाए थे। इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने 67 रन बनाए और डैन लॉरेंस 35 रन बना सके। लाहिरु कुमारा ने 4 विकेट निकाले। इस समय पथुम निसंका 53 और कमिंदु मेंडिस 30 रन बनाकर नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें: IPL में लगातार 5 छक्के खाने के बाद पड़ थे बीमार, लेकिन फिर उठ खड़े हुए तो मिली टीम इंडिया में जगह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More