इंग्लैंड के खिलाड़ी ने दिखाया खेल भावना का असली मतलब, चोटिल बल्लेबाज को नहीं किया रन आउट

इंग्लैंड के खिलाड़ी ने दिखाया खेल भावना का असली मतलब, चोटिल बल्लेबाज को नहीं किया रन आउट

3 months ago | 26 Views

हैम्पशायर हॉक्स के तेज गेंदबाज क्रिस वुड की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने खेलभावना का ऐसा उदाहरण पेश किया, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद ही देखने को मिले। इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट के एक मैच में क्रिस वुड ने केंट स्पिटफायर के मैट पार्किंसन को रन आउट नहीं करने के निर्णय लिया। वुड के इसी फैसले की सराहना हो रही है, क्योंकि वे पार्किंसन को आसानी से आउट कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। 

दरअसल, रविवार 2 जून को साउथेम्प्टन में केंट स्पिटफायर के खिलाफ टी20 ब्लास्ट मैच के दौरान मैट पार्किंसन स्ट्रेट ड्राइव शॉट से चोटिल हो गए थे। यह घटना हैम्पशायर और केंट के बीच रोज बाउल में खेले जा रहे मैच की पहली पारी के अंतिम ओवर में हुई। 33 वर्षीय वुड ने अंतिम ओवर की शुरुआत की और जेवियर बार्टलेट को आउट किया। इसके बाद पार्किंसन क्रीज पर आए और उन्होंने सिंगल लेकर स्ट्राइक बदल ली।  

मैट पार्किंसन अब नॉन स्ट्राइक पर थे और स्ट्राइक पर जोय एविसन थे। उन्होंने क्रिस वुड की गेंद को तेज मारने की कोशिश की। उन्होंने शॉट तो अच्छा खेला, लेकिन नॉन स्ट्राइक पर मैट पार्किंसन बचते-बचते गेंद से टकरा गए। गेंद इतनी तेज लगी कि वे जमीन पर गिर पड़े। वहीं, गेंद बॉलर क्रिस वुड के हाथ में थी। क्रिस वुड का पहले तो पार्किंसन को रन आउट करने का मन किया, लेकिन उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और वे गेंद फेंकने के लिए चल पड़े। 

क्रिस वुड ने इंजर्ड हो चुके टैलएंडर्स को रन आउट नहीं किया। घरेलू दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ क्रिस वुड के इस कदम का स्वागत किया और पार्किंसन नॉन स्ट्राइकर छोर पर अपनी जगह पर आ गए। इस वीडियो को खुद टी20 ब्लास्ट के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। इस मैच में हैम्पशायर को जीत मिली, क्योंकि जेम्स फुलर, बेनी हॉवेल और लियाम डॉसन ने दमदार खेल दिखाया।

ये भी पढ़ें: नामीबिया के रुबेन ट्रम्पेलमैन ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया पहले गेंदबाज

trending

View More