इंग्लैंड ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों से रौंदा, गस एटकिंसन ने मचाया तहलका

इंग्लैंड ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों से रौंदा, गस एटकिंसन ने मचाया तहलका

2 months ago | 24 Views

इंग्लैंड ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एक पारी और 114 रनों से करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज की टीम के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिसके कारण टीम को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 121 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 371 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड के पास 250 रनों की बढ़त थी। जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 136 के स्कोर पर ही सिमट गई। जेम्स एंडरसन का ये आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। 

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में 41.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से मिकाइल लुइस ने 58 गेंद में 27 रन की पारी खेली। एलिक एथनाज ने 56 गेंद में 23 रन। केवोम होज ने 48 गेंद में 24 रन की पारी खेली। जेसन होल्डर, सिल्वा बिना खाता खोले आउट हो गए। अल्जारी जोसेफ 17 और मोती 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में गस एटकिंसन ने सात विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया।

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 90 ओवर में सभी वकिकेट खोकर 371 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने 76, ओली पोप ने 57, जो रूट ने 68, हैरी ब्रुक ने 50 और जैमी स्मिथ ने 70 रन की पारी खेली। डकेट तीन और बेन स्टोक्स चार रन ही बना सके। वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने 4 विकेट और होल्डर-मोती ने 2-2 विकेट लिए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 47 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। लुईस 14, एलिक 22, जेसन होल्डर 20 और मोती 31 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स एंडरसन ने तीन और गस एटकिंसन ने पांच विकेट लिए। बेन स्टोक्स को दो सफलता मिली। 

ये भी पढ़ें: eng के साथ wi के खिलाड़ियों ने दिया एंडरसन को गार्ड ऑफ ऑनर- video देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे और भर आएंगी आंखें # England     # West Indies    

trending

View More