इंग्लैंड ने आयरलैंड को 275 रनों से हराया, फिर भी नहीं बना वर्ल्ड रिकॉर्ड; ये आंकड़ा देख चौंक जाएंगे आप

इंग्लैंड ने आयरलैंड को 275 रनों से हराया, फिर भी नहीं बना वर्ल्ड रिकॉर्ड; ये आंकड़ा देख चौंक जाएंगे आप

9 days ago | 6 Views

कई बार वनडे क्रिकेट में 275 रन बनाना मुश्किल हो जाता है, मगर हम अगर कहें कि इतने ही रनों से किसी टीम ने जीत दर्ज की हो तो क्या आप विश्वास करेंगे? और साथ ही हम यह भी कहें कि इतने रनों से जीत दर्ज करने के बावजूद वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं टूटा तो आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां, ऐसा इंग्लैंड वर्सेस आयरलैंड वुमेंस वनडे क्रिकेट के दौरान हुआ है। इंग्लैंड की वुमेंस टीम इस समय आयरलैंड दौरे पर है, जहां उन्हें तीन मैच की वनडे सीरीज के अलावा इतने ही मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है और दूसरे वनडे में इंग्लिश टीम ने आयरिश टीम को 275 रनों से पटखनी दी। इंग्लैंड ने रनों के मामले में अपनी सबसे बड़ी जीत तो दर्ज की मगर वह वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।

वुमेंस वनडे क्रिकेट में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। कीवी टीम ने यह रिकॉर्ड 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था, जब उन्होंने 408 रनों से जीत दर्ज की थी। उस दौरान न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 455 रन बोर्ड पर लगाए थे और पाकिस्तान को 47 रनों पर ही ढेर कर दिया था।

वुमेंस क्रिकेट में कुल कुल 7 बार टीमें 300 से अधिक रन की जीत दर्ज कर चुकी है, जिसमें न्यूजीलैंड का नाम 5 बार शामिल है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दो बार ये कारनामा किया है।

रनों के मामले में वुमेंस वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत-

न्यूजीलैंड- 408 रन बनाम पाकिस्तान, 1997

ऑस्ट्रेलिया- 374 रन बनाम पाकिस्तान, 1997

ऑस्ट्रेलिया- 363 रन बनाम डेनमार्क, 1997

न्यूजीलैंड- 347 रन बनाम आयरलैंड, 2018

न्यूजीलैंड- 306 रन बनाम आयरलैंड, 2018

न्यूजीलैंड- 305 रन बनाम आयरलैंड, 2018

न्यूजीलैंड- 301 रन बनाम जापान, 2003

इंग्लैंड- 275 रन बनाम आयरलैंड, 2024

वहीं बात मेंस क्रिकेट की करें तो वनडे में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के नाम है। टीम इंडिया ने 2023 में श्रीलंका को 317 रनों से पटखनी दी थी। पुरुष क्रिकेट में टीमों ने 4 बार 300 से अधिक रनों से मैच जीते हैं, जिसमें भारत का नाम दो बार शामिल है।

कैसा रहा इंग्लैंड वर्सेस आयरलैंड मैच

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सलामी बैटर टैमी ब्यूमोंट के नाबाद शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 320 रन बोर्ड पर लगाए। टैमी ब्यूमोंट ने 139 गेंदों पर 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 150 रनों की पारी खेली।

321 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम मात्र 16.5 ओवर में 45 रनों पर सिमट गई। आयरिश टीम की 9 बैटर दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाईं।

ये भी पढ़ें: जो रूट ने रचा इंग्लैंड के लिए इतिहास, जेम्स एंडरसन को पछाड़ बने ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी

#     

trending

View More