इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 16 साल बाद न्यूजीलैंड में जीती टेस्ट सीरीज; मेजबानों को 323 रनों से धोया
10 days ago | 5 Views
New Zealand vs England Highlights 2nd Test: बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 323 रनों से रौंदकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। इसी के साथ इंग्लिश टीम इतिहास रचने में कामयाब रही। 16 साल में पहली बार इंग्लैंड न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में सीरीज हराने में कामयाब रहा है। वहीं रनों के मामले में यह इंग्लिश टीम की कीवियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड की इस जीत के हीरो हैरी ब्रूक रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने हैरी ब्रूक के शतक के दम पर 280 रन बोर्ड पर लगाए थे, ब्रूक ने 8वां टेस्ट शतक जड़ते हुए 123 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके जवाब में मेजबान टीम महज 125 रनों पर सिमट गई थी।
155 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जो रूट के शतक के दम पर 427 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी और मेजबानों के सामने 583 रनों का विशाल टारगेट रखा।
टॉम ब्लंडल ने दूसरी पारी में शतक जड़ इंग्लैंड की जीत को काफी देर रोका, मगर दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा देर किसी का साथ नहीं मिला। न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 259 रनों पर ढेर हो गया।
इस तरह इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट को 323 रनों से अपने नाम किया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाना है।
भारत को घर में 3-0 से रौंदने के बाद यह न्यूजीलैंड के लिए शर्मनाक हार है। पिछली चार सीरीज में न्यूजीलैंड ने सूपड़ा साफ का खेल खेला है। या तो टीम खुद सीरीज में वाइट वॉश होती है या दूसरी टीम को करती है।
पिछली चार सीरीज में न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के हाथों वाइव वॉश करा चुकी है, वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ कीवी टीम 2-0 से पिछड़ रही है। इसके अलावा टीम ने भारत को 3-0 से रौंदा था।
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कटाई नाक, साढ़े 3 साल पहले हुआ था ऐसा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# इंग्लैंड # न्यूज़ीलैंड