आधे क्रीज पर पहुंचकर बैट खोजते नजर आए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, हैरतअंगेज तरीके से गंवाया विकेट

आधे क्रीज पर पहुंचकर बैट खोजते नजर आए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, हैरतअंगेज तरीके से गंवाया विकेट

2 months ago | 5 Views

नोमान अली और साजिद खान के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 152 रन से हराकर घरेलू धरती पर लंबे समय से जीत हासिल करने के इंतजार को खत्म किया। स्पिनरों की मददगार पिच पर सभी 20 विकेट नोमान अली और साजिद खान ने लिए। बाएं हाथ के स्पिनर नोमान ने दूसरी पारी में 46 रन देकर आठ विकेट लिए और इस तरह से मैच में 11 विकेट हासिल किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में मैच के चौथे दिन पहले सत्र में ही 144 रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कप्तान बेन स्टोक्स के विकेट ने सबका ध्यान खींचा।

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स एक छोर पर डटे रहे और पारी को संभालने की कोशिश करते दिखे। इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर के दौरान बेन स्टोक्स ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और क्रीज से बाहर निकल गए लेकिन इस दौरान उनके हाथ से बैट फिसल गया और रिजवान ने बिना देरी किए स्टंप उड़ा दिए। बेन स्टोक्स अपने विकेट पर विश्वास नहीं कर सके। उन्होंन 36 गेंद में 37 रन बनाए।

पहली पारी में 111 रन देकर सात विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर साजिद ने दूसरी पारी में 93 रन दे कर दो विकेट लिए। इन दोनों स्पिनर की कमाल की गेंदबाजी से 297 के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

शान मसूद की कप्तान के रूप में यह पहली जीत है। पिछले साल टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद उन्हें लगातार छह मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से पाकिस्तान का घरेलू धरती पर पिछले 11 मैच से जीत नहीं दर्ज कर पाने का सिलसिला भी टूट गया। इनमें से चार मैच में इंग्लैंड ने उसे हराया था।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के बाद जसप्रीत बुमराह को भी लगी चोट, उंगली से निकला खून; लेकिन दिखाया गजब का जज्बा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More