मैच हारते ही इंग्लैंड खेमे में मची खलबली, दूसरे मैच से पहले टीम में किया बदलाव

मैच हारते ही इंग्लैंड खेमे में मची खलबली, दूसरे मैच से पहले टीम में किया बदलाव

2 months ago | 5 Views

इंग्लैंड ने गस एटकिंसन की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से को शामिल करके टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 12 खिलाड़ियों की टीम में एक और विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी शामिल किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा।

गस एटकिंसन कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। गस ने 13 गेंद में दो रन बनाए और गेंदबाजी के दौरान दो ओवर में 38 रन लुटाए। उनके इस खराब प्रदर्शन की वजह से टीम ने बदलाव करने का फैसला किया। कार्से ने इंग्लैंड के लिए 4 मैच खेले हैं और 6 विकेट चटकाए हैं। वह पहली बार भारत में खेलते हुए नजर आएंगे।

इंग्लैंड ने दूसरे मैच के लिए 12 खिलाड़ियों की टीम में जेमी स्मिथ को शामिल करने का फैसला किया है क्योंकि जैकब बेथेल के मैच में भाग लेने पर संशय है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में 14 गेंदों पर 7 रन बनाने वाले बेथेल शुक्रवार को बीमारी के कारण प्री-मैच ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हो पाए।

भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

ये भी पढ़ें: चयनकर्ताओं पर भड़के हरभजन सिंह, 56 की औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज का कटा पत्ता; बोले- पता नहीं उन्होंने क्या गलत...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# इंग्लैंड     # पाकिस्तान     # जोसबटल    

trending

View More