इंग्लैंड के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की जमकर हुई कुटाई, एक ओवर में लुटाए 43 रन, टूट गया पुरान रिकॉर्ड

इंग्लैंड के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की जमकर हुई कुटाई, एक ओवर में लुटाए 43 रन, टूट गया पुरान रिकॉर्ड

2 months ago | 19 Views

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने बुधवार को अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। ओली रॉबिन्सन ने ससेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक ओवर में सबसे अधिक रन देने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज किया। रॉबिन्सन एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के ओवर में बल्लेबाजों ने पांच छक्के और तीन चौके लगाए। उन्होंने अपने ओवर में तीन नो-बॉल भी डाला। लीसेस्टरशायर के लुइस किम्बर ने इन गेंदों का जमकर फायदा उठाया। रॉबिन्सन के ओवर में कुल 43 रन बने। लुइस किम्बर इंग्लिश प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह इंग्लिश प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर है, जिसने एलेक्स ट्यूडर और शोएब बशीर (38) के रिकॉर्ड को पांच रन से तोड़ दिया।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के आने वाले समय में इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स में अपना आखिरी मैच खेलेंगे। इसके बाद ओली पर काफी जिम्मेदारी होगी। 

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन दिए
रॉबर्ट वेंस - 77 रन - वेलिंगटन बनाम कैंटरबरी (1989-90)
ओली रॉबिन्सन - 43 रन - ससेक्स बनाम लीसेस्टरशायर (2024)
एलेक्स ट्यूडर - 38 रन - सरे बनाम लंकाशायर (1998)
शोएब बशीर - 38 रन - वॉर्सेस्टरशायर बनाम सरे (2024)
मैल्कम नैश - 36 रन - 36 रन - ग्लैमरगन बनाम नॉटिंघमशायर (1968)
तिलक राज - 36 रन - बड़ौदा बनाम बॉम्बे (1984-85)

ये भी पढ़ें: क्या अफ़गानिस्तान को अपनी हरकतों से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है? icc के नियमों का असर अहम खिलाड़ियों पर पड़ सकता है, जानिए कैसे #     

trending

View More