ब्रायन लारा के महा रिकॉर्ड को तोड़ने से भले चूक गए इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन, लेकिन रच दिया इतिहास

ब्रायन लारा के महा रिकॉर्ड को तोड़ने से भले चूक गए इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन, लेकिन रच दिया इतिहास

13 days ago | 5 Views

इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन ने काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा दिया है। समरसेट की तरफ से खेलते हुए इस बल्लेबाज ने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ बल्ले से कोहराम मचा दिया। शनिवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जब वह 344 रन बनाकर नाबाद थे तो उनके लय को देखकर ऐसा लगा कि महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 501 रनों का महारिकॉर्ड खतरे में है। लेकिन तीसरे दिन टॉम बैंटन की पारी 371 रनों पर खत्म हो गई। वह भले ही लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए लेकिन समरसेट की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

मैच के दूसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तब बैंटन 84 रन पर थे लेकिन बल्ले से उन्होंने ऐसा तहलका मचाया कि दिन का खेल खत्म होने तक वह 344 रन पर नॉटआउट थे। उस वक्त लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 130 रन और बनाने थे। तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो बैंटन ने शुरुआत आक्रामक की लेकिन वह अपने स्कोर में 27 रन का ही इजाफा कर पाए थे कि अपना विकेट गंवा बैठे। 371 रन बनाने के लिए उन्होंने 403 गेंदों का सामना किया और पारी में 56 चौके और 2 छक्के लगाए।

ब्रायन लारा के नाम है फर्स्ट क्लास में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड

फर्स्ट क्लास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है। उन्होंने 1994 में दुरहम के खिलाफ वार्विकशायर की तरफ से नॉटआउट रहते हुए 501 रनों की एवरेस्ट सरीखी पारी खेली थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी लारा 400 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 बार किसी क्रिकेटर ने 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें लारा और पोंसफोर्ड ने दो बार ये कारनामा किया है। महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 452 नाबाद रन हैं।

विवियन रिचर्ड्स और जस्टिन लेंगर को छोड़ा पीछे

बैंटन अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में समरसेट की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जस्टिन लेंगर के नाम था जिन्होंने 2006 में सरे के खिलाफ 342 रन की पारी खेली थी। लेंगर ने तब समरसेट के लिए महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के 322 रनों की पारी का रिकॉर्ड तोड़ा था।

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, क्लासेन का नाम गायब; ये 2 प्लेयर हाइब्रिड पर राजी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# टॉमबैंटन     # ब्रायनलारा     # विवियनरिचर्ड्स    

trending

View More