कहने में आसान लेकिन...अफगानिस्तान टीम से खेले ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तान शाहिदी ने चुना 'हीरा'

कहने में आसान लेकिन...अफगानिस्तान टीम से खेले ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तान शाहिदी ने चुना 'हीरा'

3 months ago | 38 Views

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का शुमार मौजूदा समय के सबसे बड़े खिलाड़ियों में होता है। उनकी फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है। कोहली के चाहने वाले ना सिर्फ भारत बल्कि अन्य देशों में भी अच्छी-खासी तादाद में हैं। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी कोहली के प्रशंसकों में शामिल हैं। शाहिदी चाहते हैं कि कोहली अफगानिस्तान टीम के लिए खेलें। दरअसल, शाहिदी ने एक सवाल के जवाब में अपनी दिली ख्वाहिश का इजहार किया। बता दें कि 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले कोहली ने रिकॉर्ड्स का अंबार लगा रखा है। वह अभी तक 534 मैचों में 26965 रन बना चुके हैं। 35 वर्षीय क्रिकेटर जब भी मैदान पर उतरता है तो कोई-न-कोई रिकॉर्ड बन जाता है।

शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शाहिदी से सवाल किया गया कि अगर आपको भारतीय टीम से किसी एक खिलाड़ी को अफगानिस्तान टीम में लाने का मौका मिलता तो किसे चुनते? जवाब में शाहिदी ने 'हीरा' चुना यानी कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा, ''बहुत सारे हैं। लेकिन मैं विराट कोहली को चुनूंगा। आप उनके आंकड़े और परफॉर्मेंस देखिए। वह वनडे में 50 शतक लगा चुके हैं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। कहने में भले ही आसान लग रहा हो पर ऐसा है नहीं। लेकिन हर दिन जाकर खेलना और 50 बार सेंचुरी मारना वाकई कमाल है। उनके आंकड़े बोलते हैं।'' कोहली 50 वनडे सेंचुरी लगाने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने पिछले साल सचिन तेंदुलकर (49) को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने वनडे में 72 अर्धशतकीय पारी खेली हैं।

कोहली (80) सर्वाधिक इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक ठोके हैं। उनसे आगे सचिन (100 सेंचुरी) हैं। वहीं, जब शाहिदी से पूछा गया कि कोहली और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम में से किसका कवर ड्राइव बेहतर है? अफगानिस्तान के कप्तान ने तुरंत कोहली कहा। साथ ही शाहिदी से सवाल किया गया कि भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी में से कौन बेहतर है? कप्तान ने कुछ पल सोचने के बाद कहा, ''दोनों अच्छे हैं। लेकिन बुमराह के साथ जाऊंगा। उनमें वेरिएशन बहुत ज्यादा है। उनके खिलाफ आउट होने की अधिक संभावना रहती है।''

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के खिलाफ क्या होगा नाथन लियोन का प्लान? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले स्पिनर ने किया खुलासा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More