ईश्वरन का लगातार चौथा फर्स्ट क्लास शतक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दावेदारी की मजबूत

ईश्वरन का लगातार चौथा फर्स्ट क्लास शतक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दावेदारी की मजबूत

9 days ago | 5 Views

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी में उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन ने एक और दमदार शतक जड़ डाला है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो यह ईश्वरन का लगातार चौथा शतक है। दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की ओर से ईश्वरन ने लगातार दो शतक लगाए थे, इसके बाद ईरान कप फाइनल में उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इसी मैदान पर शतक लगाया था और अब रणजी ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से शतक निकला है। ईश्वरन और सुदीप चैटर्जी ने मिलकर बंगाल को उत्तर प्रदेश के खिलाफ बहुत मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उत्तर प्रदेश की टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं ईश्वरन और सुदीप ने मिलकर पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं। ईश्वरन का यह शतक इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके साथ ही उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। 

भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज होती थी, लेकिन इस बार पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। वहीं खबरें हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक या दो टेस्ट मैच से कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से नाम वापस ले सकते हैं। ऐसे में ईश्वरन का प्लेइंग XI में खेलने का रास्ता साफ हो सकता है। ईश्वरन 29 साल के हैं और 98 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। उनका यह 27वां फर्स्ट क्लास मैच है।

ईश्वरन ने करीब 50 की औसत से 7500 से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाए हैं। रोहित शर्मा अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक-दो मैच से बाहर होते हैं, तो ऐसे में ईश्वरन और यशस्वी जायसवाल को पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है। ईश्वरन को भी अपने टेस्ट डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें: शारजाह में हार के साथ अगर-मगर के फेर में फंसी भारतीय टीम,ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More