ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने जीता DPL T20 का खिताब, आखिरी गेंद तक चला मैच; आयुष बडोनी ने आखिरी ओवर में खाए 5 छक्के
2 months ago | 22 Views
दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 यानी डीपीएल टी20 के पहले सीजन का समापन जोरदार अंदाज में किया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। फैंस जैसी उम्मीद एक फाइनल से करते हैं, ठीक उसी तरह का ये फाइनल था। ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में तीन रनों से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को हराया और उद्धाटन सत्र की विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस मुकाबले की पहली पारी के आखिरी ओवर में साउथ दिल्ली की टीम के कप्तान आयुष बडोनी ने एक या दो नहीं, बल्कि 5 छक्के खाए थे, जिससे ईडीआर को मोमेंटम मिला।
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डीपीएल 2024 का फाइनल देखने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचे और उनको भरपूर आनंद आया होगा, क्योंकि फाइनल मैच आखिरी गेंद पर फिनिश हो, ये हर कोई चाहता है। मैच की बात करें तो ईस्ट दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए थे। एक समय पर लग रहा था कि टीम 160 भी मुश्किल से बना पाएगी, लेकिन आखिरी ओवर में जैसे ही मयंक रावत ने 5 छक्के जड़े, वैसे ही ईस्ट दिल्ली को मोमेंटम मिल गया। जो स्कोर 160 के आसपास लग रहा था, वह 183 पर जाकर खत्म हुआ और इससे साउथ दिल्ली की टीम पर दबाव आ गया।
मयंक रावत ने 39 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए, जबकि टीम के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 21 रन था, जो हार्दिक सिंह ने बनाया था। इसके बाद जब 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए साउथ दिल्ली की टीम उतरी तो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। 13.5 ओवर में टीम ने 109 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद तेजस्वी दहिया ने 42 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेलकर मैच में जान डाली। हालांकि, आखिरी ओवर में दिगवेश राठी जीत की दहलीज को पार नहीं कर पाए।
आखिरी ओवर में जीत के लिए साउथ दिल्ली की टीम को 19 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर दिगवेश ने छक्का जड़ा था और अगली गेंद पर चौका जड़कर मैच में रोमांच पैदा किया था। तीसरी गेंद खाली रही थी और चौथी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा था। अब दो गेंदों में 5 रन बनाने थे। एक गेंद उनके पैड पर लगी, जबकि अगली गेंद वाइड रही तो एक गेंद में चार रन बनाने थे। हालांकि, आखिरी गेंद पर वे बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और ईस्ट दिल्ली ने मैच 3 रन से जीत लिया।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की टीम हुई 156 रनों पर ढेर, टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जीतने से महज इतने रन दूर है श्रीलंका
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !