ENG vs WI: शमर जोसेफ के झन्नाटेदार सिक्स से हिली स्टेडियम की छत, टाइल्स टूटकर लोगों पर गिरीं - VIDEO

ENG vs WI: शमर जोसेफ के झन्नाटेदार सिक्स से हिली स्टेडियम की छत, टाइल्स टूटकर लोगों पर गिरीं - VIDEO

2 months ago | 16 Views

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने एक झन्नाटेदार सिक्स जड़ा। शमर का यह सिक्स इतना जबर्दस्त था कि स्टेडियम की छत हिल गई और टाइल्स टूटकर दर्शकों के पर गिर गईं। दर्शकों ने किसी तरह अपने सिर को बचाया। यह घटना 107वें ओवर में घटी, जिसे पेसर गस एटकिंसन डाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
शमर ने एटकिंसन द्वारा डाले गए ओवर में आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ छक्का लगाया। इसके बाद, उन्होंने चौथी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में दमदार सिक्स ठोका और गेंद जाकर छत से टकराई। गेंद लगने के बाद कुछ टाइल्स नीचे बैठे दर्शकों पर गिर गईं। हालांकि, शमर के जोरदार हिट की वजह से किसी भी दर्शक को चोट नहीं आई। शमर ने ओवर की पांचवी गेंद पर चौका जमाया और कुल 16 रन बटोरे।

शमर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 रन की पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों का सामना करने के बाद पांच चौके और दो छक्के मारे। उन्होंने जोशुआ डा सिल्वा (122 गेंदों में नाबाद 82, दस चौके, दो सिक्स) के संग दसवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 71 रन की पार्टनरशिप की। यह इंग्लैंड के खिलाफ 10वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। शमर को मार्क वुड ने आउट किया। उन्होंने एटकिंसन को कैच थमाया, जिसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 457 रन पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज ने पहली पारी के आधार पर 41 की की बढ़त हासिल की। मेजबान इंग्लैंड ने ओली पोप (167 गेंदों में 121, 15 चौके, एक सिक्स) पहली पारी में 416 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए कावेम हॉज ने शतक जमाया। उन्होंने 171 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 120 रन जुटाए। एलिक अथानाजे ने 82 और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 48 रन का योगदान दिया। जेसन होल्डर के बल्ले से 27 रन निकले।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ऐसा होने पर चिढ़ जाता है...मोहम्मद शमी ने खोली नेट्स वाली पोल, रोहित शर्मा को पसंद नहीं ये चीज #     

trending

View More