ENG vs WI : जो रूट ने लॉर्ड्स में लगाई 12वीं फिफ्टी, इयान बेल के रिकॉर्ड की बराबरी की

ENG vs WI : जो रूट ने लॉर्ड्स में लगाई 12वीं फिफ्टी, इयान बेल के रिकॉर्ड की बराबरी की

2 months ago | 19 Views

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़ दिया है। इस पारी की बदौलत जो रूट ने इयान बेल के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स स्टेडियम में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रूट ने 114 गेंद में 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात चौके लगाए। गुडाकेश मोती ने एक बेहतरीन गेंद उनकी पारी का अंत किया। 

जो रूट ने लॉर्ड्स में 12वीं बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। टेस्ट मैचों में लॉर्ड्स पर सर्वाधिक पचास से अधिक रन बनाने का रिकार्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक के नाम है। ग्राहम गूच, एलेक्स स्टीवर्ट और एंड्रयू स्ट्रॉस ने 11 बार ये कारनामा किया है। रूट का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने 21 टेस्ट मैच की 38 पारियों में 50.74 के औसत से 1776 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 200 है। वह इस मैदान पर इंग्लैंड के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उनसे आगे कुक (26 टेस्ट मैचों में 4 शतकों और 12 अर्द्धशतकों के साथ 1,937 रन) और ग्राहम गूच (21 टेस्ट मैचों में 6 शतकों और 5 अर्द्धशतकों के साथ 2,015 रन) हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब-कब खेले जाएंगे मैच, BCCI ने किया ऐलान

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके कारण टीम 41.4 ओवर में सिर्फ 121 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। लुईस ने 58 गेंद में 27 रन, होड ने 48 गेंद में 24 रन बनाए। एटकिंसन (7/45) के सात विकेटों के अलावा, जेम्स एंडरसन, कप्तान बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को भी एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड ने इसके जवाब में पहली पारी में 90 ओवर में 371 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें: बदतमीजी के आरोप के बीच शाहीन अफरीदी का क्रिप्टिक पोस्ट, शेयर किया बॉलिंग प्रैक्टिस का वीडियो

#     

trending

View More