इंग्लैंड बनाम एसएल: पथुम निसांका के रिकॉर्ड बनाते ही रिकॉर्ड टूट गए!
2 months ago | 23 Views
श्रीलंका की टीम ने कमाल कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट में श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. सोमवार को चौथे दिन के पहले सत्र में श्रीलंका ने इंग्लैंड को खत्म कर दिया. श्रीलंका के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए. इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने निभाई. उन्होंने इंग्लैंड के घर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया. इस शतक के साथ निसांका ने इतिहास रच दिया.
रिकॉर्ड बनाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी!
पथुम निसांका इंग्लैंड में टेस्ट की चौथी पारी में शतक बनाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं। निसांका ने अपनी शानदार पारी में 124 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102.42 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 127 रन बनाए. निसांका ने इससे पहले पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 51 गेंदों में 9 चौकों की मदद से कुल 64 रन बनाए. इस ऐतिहासिक पारी के लिए निसांका को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिए 219 रनों का लक्ष्य मिला. उसने पथुम निसांका के शतक और एंजेलो मैथ्यूज के नाबाद 32 रनों की बदौलत 41वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. कुसल मेंडिस ने 37 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 39 रन और दिमुथ करुणारत्ने ने 21 गेंदों में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए।
निसांका का दूसरा टेस्ट शतक
खास बात यह है कि पथुम निसांका के करियर का यह सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक है. उन्होंने अपने करियर के दूसरे शतक के साथ ही एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. 26 साल के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने अपने करियर में सिर्फ 11 टेस्ट खेले हैं. यह उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है|
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के कोचों ने किया कप्तानों का बचाव, बोर्ड से कहा ऐसी जल्दबाजी ना करें
# PathumNissanka # DimuthKarunaratne # England