ENG vs SL : लॉर्ड्स में 33 साल बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराया, सीरीज पर किया कब्जा
3 months ago | 27 Views
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 190 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम को जीत के लिए इंग्लैंड ने 483 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 292 रन पर ऑलआउट हो गई। लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले 1991 में श्रीलंका ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मैच गंवाया था। उसके बाद इन दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स में खेले गए पांच टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे।
इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट और एटकिंसन के शतकों की बदौलत 427 रन बनाए थे। जो रूट ने 143 और एटकिंसन ने 118 रन की पारी खेली थी। उनकी 118 रन की पारी को मिलान रत्नायके ने असिथा फर्नांडो की गेंद पर शानदार कैच लपक कर खत्म किया। एटकिंसन ने 115 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के जड़े। इस तेज गेंदबाज की बल्लेबाजी में किसी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की झलक दिखी। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 196 रन ही बना सकी। कामिंडू मेंडिस ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रूट ने गुरुवार को पहली पारी में शतक के साथ एलिस्टेयर कुक के इंग्लैंड रिकॉर्ड की बराबरी की और शनिवार को दूसरी पारी में शतक के साथ उन्हें पीछे छोड़ दिया। यह लॉर्ड्स में उनका सातवां शतक, जिसे पूरा करने में उन्होंने 111 गेंद का सामना किया। वह 103 रन पर रन आउट हुए जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी 251 रन पर सिमटी। श्रीलंका को जीत के लिए 483 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य मिला है। श्रीलंका की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही। टीम ने सलामी बल्लेबाज निशा मदुशंका (13) और पथुम निसंका (14) के विकेट गंवा दिया।
श्रीलंका ने चौथे दिन की शुरुआत दो विकेट पर 53 रन पर करने के बाद नाइट वॉचमैन प्रभात जयसूर्या (चार) का विकेट जल्दी ही गवां दिया। वह क्रिस वोक्स की गेंद पर दूसरे स्लिप में लपके गये। करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज (36) ने इसके बाद 55 रन की साझेदारी कर पारी को संवारा। करुणारत्ने टेस्ट में 54वीं बार अर्धशतक लगाने के बाद ओली स्टोन की उछाल लेती गेंद को संभालने में विफल रहे और गेंद उनके दस्तानों से टकराकर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों में चली गई।
लंच के बाद मैथ्यूज संभल कर बल्लेबाजी की जबकि दिनेश चांदीमल (58) ने आक्रामक रूख अपनाया। शोएब बशीर ने दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी को मैथ्यूज को आउट कर तोड़ा। मैथ्यूज कवर क्षेत्र में वोक्स को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे। पहली पारी में शतक लगाने वाले गस एटकिंसन ने इसके बाद चांदीमल और कामिंदु मेंडिस (चार) को चलता कर इंग्लैंड की जीत लगभग पक्की कर दी। इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह मैनचेस्टर में सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार से द ओवल मैदान पर खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें: 'मैं धोनी को माफ नहीं करूंगा', युवराज सिंह के पिता ने 'कैप्टन कूल' पर लगाया गंभीर इल्जाम, बेटे के लिए मांगा 'भारत रत्न'
#