ENG vs PAK : इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 3000 रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बने

ENG vs PAK : इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 3000 रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बने

3 months ago | 22 Views

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह खेल के सबसे छोटा प्रारूप में तीन हजार रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। जोस बटलर पाकिस्तान के खिलाफ 73 रन बनाते ही विराट कोहली, बाबर आजम, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर के क्लब में शामिल हो गए हैं। इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 23 रन से हराया।

जोस बटलर ने दूसरे टी20 मैच में 51 गेंद में 84 रन की दमदार पारी खेली। बटलर ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। जोस बटलर ने टी20 इंटरनेशनल में 3011 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले जोस बटलर आईपीएल खेल रहे थे और इस टूर्नामेंट में उन्होंने 11 मैच में 359 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए। 

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम हुई रवाना, रोहित, जडेजा और बुमराह सहित ये खिलाड़ी एयरपोर्ट पर आए नजर

जोस बटलर ने अपनी 84 रनों की पारी के दौरान इतिहास रच दिया। वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए। पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन टी20 में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। मॉर्गन ने 115 टी20I मैचों में 2458 रन बनाए।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। जोस बटलर ने बतौर कप्तान भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बटलर ने बतौर कप्तान एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 32 मैच में 1042 रन बनाए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में यह उनका नौवां अर्धशतक था। उनके नाम 99 चौके और 43 छक्के हैं।

ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम हुई रवाना, रोहित, जडेजा और बुमराह सहित ये खिलाड़ी एयरपोर्ट पर आए नजर

trending

View More