ENG vs AUS: मिचेल मार्श की जगह स्टीव स्मिथ क्यों कर रहे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी? 7 साल बाद हुआ ऐसा
1 month ago | 5 Views
इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है। क्रिकेट फैंस उस वक्त थोड़ा हैरान रह गए, जब ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान मिचेल मार्श की जगह स्टीव स्मिथ टॉस के लिए आए। ऑस्ट्रेलिया ने निर्णायक वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। स्मिथ ने खुद खुलासा किया कि वह मार्श की जगह क्यों कप्तानी कर रहे हैं? दरअसल, मार्श अनफिट हैं। वह चौथे वनडे से ही अहसज थे। दोनो टीमें सीरीज में फिलहाल 2-2 की बराबरी पर हैं।
मार्श ने लॉर्ड्स में की बॉलिंग
स्मिथ ने टॉस के समय कहा, ''मिशेल मार्श पिछले गेम से थोड़ा परेशान हैं। आज बड़ा गेम है। सीरीज 2-2 की बराबरी पर है। उम्मीद है कि हम गेंद के साथ अच्छी शुरुआत करेंगे। उम्मीद है कि गेंद थोड़ा घूमेगी। मैच जीतना ही होगा, मार्श, सीन एबॉट और एलेक्स कैरी नहीं खेल रहे हैं। आरोन हार्डी और मैट शॉर्ट की टीम में वापसी हुई है। कूपर कोनोली डेब्यू कर रहे हैं।'' ऑलराउंडर मार्श ने लॉर्ड्स में चौथे वनडे 27 रन देकर 1 विकेट लिया था। उन्होंने अप्रैल के बाद पहली बार गेंदबाजी की।
गेंदबाजी से नहीं हुई परेशानी
हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्पष्ट किया कि मार्श की तकलीफ का गेंदबाजी से कोई लेना देना नहीं बल्कि हेवी वर्कलोड के चलते समस्या हुई। सीए ने बयान में कहा, ''मार्श की तकलीफ ऑस्ट्रेलिया के एक महीने लंबे ब्रिटेन दौरे के दौरान भारी कार्यभार से संबंधित है। इसका गेंदबाजी में वापसी से संबंध नहीं क्योंकि आज टीम 11 दिनों के अंतराल में पांचवां वनडे मैच खेल रही है।"
स्मिथ ने 7 साल बाद किया ऐसा
बता दें कि स्मिथ को 7 साल में पहली बार ब्रिटेन में अपने देश की कप्तानी करने का मौका मिला है। उन्होंने पिछली बार यहां 2017 में एजबेस्टन में चैंपियंस ट्रॉफी मैच में ऑस्ट्रेलिया की बागडोर संभाली थी। उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2024 में वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। स्मिथ को 2018 में सैंडपेपर स्कैंडल के बाद एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। तब से केवल 12वीं बार ऐसा हुआ, जब स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की।
पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !