कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग के तूफान में उड़ा ENG, निर्णायक मैच जीत WI ने 2-1 से जमाया सीरीज पर कब्जा

कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग के तूफान में उड़ा ENG, निर्णायक मैच जीत WI ने 2-1 से जमाया सीरीज पर कब्जा

14 days ago | 5 Views

WI vs ENG 3rd ODI Highights: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन में खेला गया था। इस मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाज कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग ने शतक जड़ इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 263 रन बनाए थे, इस स्कोर को विंडीज ने 8 विकेट शेष रहते 43 ओवर में ही चेज कर लिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। कीसी कार्टी 128 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं ब्रैंडन किंग ने 102 रनों की कमाल की पारी खेली।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। इंग्लिश टीम ने महज 24 के स्कोर पर अपने चार बल्लेबाज खो दिए थे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (74) और सैम कुर्रन (40) के बीच 70 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसने टीम को संभाला। इसके बाद सॉल्ट ने अपना तीसरा ही मैच खेल रहे डैन मूसली (57) के साथ मिलकर 6ठे विकेट के लिए इतने ही रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर की राह दिखाई।

अंत में जोफ्रा आर्चर ने 17 गेंदों पर 38 और जेमी ओवरटन ने 21 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 263 के स्कोर तक पहुंचाया।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका 7वें ओवर में एविन लुईस (19) के रूप में लगा, जिन्हें जेमी ओवरटन ने आउट किया। मगर इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज दूसरे विकेट की तलाश में तरसते हुए नजर आए।

कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी की। 41वें ओवर में जाकर रीस टॉपले ब्रैंडन किंग को आउट करने में कामयाब रहे, मगर तब तक इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जीत की दहलजी पर ला खड़ा कर दिया था।

किंग ने अपनी 102 रनों की पारी में 117 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के साथ 1 छक्का लगाया। वहीं कार्टी 128 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 114 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े।

ये भी पढ़ें: India vs South Africa Live: हॉटस्टार या Sony नहीं…यहां फ्री में देखें IND vs SA टी20 सीरीज लाइव

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# इंग्लैंड     # एविनलुईस     # फिलसॉल्ट    

trending

View More