IPL 2024 प्लेऑफ पर ईसीबी ने दी पाकिस्तान टी20 सीरीज को तरजीह, बीच में लौटेगी जोस बटलर एंड कंपनी

IPL 2024 प्लेऑफ पर ईसीबी ने दी पाकिस्तान टी20 सीरीज को तरजीह, बीच में लौटेगी जोस बटलर एंड कंपनी

4 months ago | 33 Views

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही एक और बात साफ हो गई है कि इंग्लैंड के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इसका सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हो सकता है। केकेआर के लिए फिल सॉल्ट गजब की फॉर्म में हैं, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर जमकर रन बना रहे हैं। दरअसल आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैच 21 मई से खेले जाने हैं और 22 मई से इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है।

ईसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सेम स्क्वॉड चुनी है। 22 मई से 30 मई के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है और इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्वदेश लौटना होगा। इसके बाद 31 मई को इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड को अपना पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ बारबाडोस में 4 जून को खेलना है।

इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है, इसके अलावा टीम में क्रिस जॉर्डन की भी वापसी हुई है। आईपीएल में दमदार खेल दिखाने का फायदा फिल सॉल्ट को मिला है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं। वहीं विल जैक्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए प्रभावित किया है। इन दोनों को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड टी20 स्क्वॉड में चुना गया है।

ये भी पढ़ें: दादा मुझे...दिव्यांग फैन ने सूर्यकुमार यादव से की ये खास फरमाइश, फिर रोहित शर्मा को पूरी करनी पड़ी ख्वाहिश - video

trending

View More