संन्यास लेते ही ड्वेन ब्रावो की KKR में एंट्री, चेन्नई सुपरकिंग्स का दामन छोड़ बने गंभीर का रिप्लेसमेंट
2 months ago | 5 Views
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ लंबा सफर अब खत्म हो गया है। ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटॉर के रोल में नजर आएंगे। केकेआर ने 27 सितंबर को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटॉर थे और उनके कार्यकाल में केकेआर ने खिताब पर भी कब्जा जमाया था। टीम इंडिया का हेड कोच पद लेने से पहले गंभीर ने केकेआर के मेंटॉर का पद छोड़ दिया था और तब ही से अलग-अलग खबरें आ रही थीं कि कौन उनको अगले सीजन में रिप्लेस करेगा।
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बतौर खिलाड़ी खेल रहे ब्रावो ने बीच टूर्नामेंट में ही संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया और इसके कुछ दे बाद ही केकेआर ने उनके मेंटॉर होने की आधिकारिक घोषणा कर दी। ब्रावो 41 साल के होने जा रहे हैं, ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक ब्रावो ने सीपीएल के बीच में ही केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर से मुलाकात की थी। नाइट राइडर्स की ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स इन सभी फ्रेंचाइजी टीमों के इंचार्ज ब्रावो होंगे।
ब्रावो ने कहा, ‘मैं सीपीएल में 10 साल से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ जुड़ा रहा हूं और अन्य टी20 लीग में नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला हूं, वह जिस तरह से ऑपरेट करते हैं, मैं उसका सम्मान करता हूं।’ आईपीएल की बात करें तो 2022 में ब्रावो ने खिलाड़ी के तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान किया था, जिसके बाद 2023 आईपीएल में वह सीएसके के बॉलिंग कोच थे। सीएसके ने तब खिताब अपने नाम किया था। ब्रावो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !