Duleep Trophy 2024 में नहीं होगा फाइनल, फिर कैसा होगा विजेता का फैसला? जानिए सभी सवालों के जवाब

Duleep Trophy 2024 में नहीं होगा फाइनल, फिर कैसा होगा विजेता का फैसला? जानिए सभी सवालों के जवाब

2 hours ago | 5 Views

Duleep Trophy 2024 का आयोजन इस समय अनंतपुर में हो रहा है। चार टीमें इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी टीम इस समय टूर्नामेंट खेल रही है। ये भारत का एक घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट है, जिसको शुरू हुए कई दशक बीत चुके हैं। ज्यादातर समय इस टूर्नामेंट का फाइनल हमको देखने को मिला है, लेकिन इस बार फाइनल या फिर कोई भी नॉकआउट मैच आयोजित नहीं होगा। इस बार टूर्नामेंट का स्ट्रक्चर भी बदला गया है। ऐसे में जान लीजिए कि जब फाइनल नहीं होगा तो फिर कैसे विजेता का फैसला होगा और प्वॉइंट्स सिस्टम इस बार कैसा है।

दरअसल, बीसीसीआई ने इस बार चार टीमों के जरिए इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का फैसला किया था। ज्यादातर समय ये टूर्नामेंट जोनल टीमों के आधार पर होता था, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने चार टीमें बनाई। हालांकि, इस बार सेमीफाइनल या फाइनल आयोजित नहीं होगा। जिस टीम के ज्यादा प्वॉइंट्स होंगे। उस टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। प्वॉइंट्स सिस्टम भी थोड़ा सा अलग है। चार टीमों को अन्य तीन टीमों से एक-एक मुकाबला खेलना है और जो टीम शीर्ष पर रहेगी, उसे विजेता घोषित किया जाएगा। किसी तरह का कोई नॉकआउट का फाइनल मैच नहीं है।

दलीप ट्रॉफी 2024 के सीजन में 6 मैच होने हैं और इनमें से 4 मैच पहले ही खेले जा चुके हैं। पांचवां और छठा मैच इस समय जारी है। इंडिया ए और इंडिया सी और इंडिया बी वर्सेस इंडिया डी मैच जारी है। पहले और दूसरे दौर के मैच खेले जा चुके हैं और उसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया सी प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। इंडिया सी के खाते में 9 अंक हैं। अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली टीम इंडिया बी दूसरे स्थान पर है और टीम के खाते में 7 अंक हैं। दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता है और एक-एक मुकाबला ड्रॉ रहा है, लेकिन प्वॉइंट्स सिस्टम ऐसा है कि इंडिया सी आगे है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ए एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम के खाते में 6 अंक हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम डी चौथे पायदान पर है, जिसके खाते में एक भी अंक नहीं है। टीम दोनों मैच हार चुकी है।

ऐसा है दलीप ट्रॉफी 2024 फॉर्मेट

- चार टीमें टूर्नामेंट खेल रही हैं, जिनमें इंडिया ए, बी, सी और डी टीम है

- सभी टीमों को दूसरी टीम से एक-एक बार मैच खेलना है

- जिस टीम के ज्यादा अंक होंगे, वह टूर्नामेंट की विजेता होगी

ऐसा है दलीप ट्रॉफी 2024 प्वॉइंट्स सिस्टम

- मैच पारी या 10 विकेट के अंतर से जीते तो 7 अंक

- सिर्फ मैच जीते तो 6 अंक

- पहली पारी के आधार पर बढ़त, लेकिन मैच ड्रॉ तो 3 अंक

- पहली पारी के आधार पर पिछड़ना और मैच ड्रॉ तो 1 अंक

- हारने पर कोई अंक नहीं

मौजूदा समय में दलीप ट्रॉफी 2024 में गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी इस प्रतियोगिता को जीतने की रेस में सबसे आगे है, क्योंकि वे अगर एक और मुकाबला जीत जाते हैं तो उनके 15 अंक हो जाएंगे। अगर बोनस प्वॉइंट्स से जीते तो 16 अंक हो जाएंगे। इंडिया बी और इंडिया सी भी ट्रॉफी जीतने की रेस में बनीं हुई हैं, लेकिन इंडिया डी ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो चुकी है। इंडिया ए ने इंडिया सी को हरा दिया तो फिर इंडिया ए भी जीत सकती है। इसके अलावा अगर इंडिया बी ने इंडिया डी को हरा दिया तो फिर इंडिया डी टूर्नामेंट की चैंपियन बन जाएगी, क्योंकि उसके खाते में अभी 7 अंक हैं और जीतने पर 13 अंक हो जाएंगे। अगर सी टीम जीती तो फिर कोई अन्य टीम वहां तक नहीं पहुंच पाएगी।

ये भी पढ़ें: सहवाग, जाफर और वॉन ने अश्विन और जडेजा की तारीफ में क्या कहा, पूर्व क्रिकेटर्स ने किया ऐसे रिएक्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More