Duleep Trophy: हमने इस गलती का खामियाजा भुगता...करारी शिकस्त के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का छलका दर्द
3 months ago | 35 Views
दलीप ट्रॉफी 2024 में रविवार को श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया डी टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंडिया ए ने अनंतपुर के मैदान पर इंडिया डी को 186 रनों से धूल चटाई। इंडिया ए ने 488 का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंडिया डी की दूसरी पारी 301 रन पर सिमट गई। इंडिया ए ने पहली पारी में 290 जबकि इंडिया डी ने 183 रन बनाए थे। हार के बाद कप्तान अय्यर का दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि टीम को गेंदबाजों द्वारा 120 रन लुटाने का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा। हालांकि, अय्यर ने गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों पर भी हार का ठीकरा फोड़ा।
अय्यर ने मैच के बाद कहा, ''पहली गेंद से ही हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे थे। हमने शुरुआत में चार अहम विकेट चटकाए। लेकिन उसके बाद शम्स मुलानी और तनुश कोटियन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाजों ने करीब 120 रन लुटाए, जिसके बाद मोमेंटम निर्णायक रूप से इंडिया ए की ओर शिफ्ट हो गया।'' बता दें कि इंडिया ए के पहली पारी में चार विकेट महज 69 रन पर गिर गए थे। उसके बाद सातवें नंबर पर उतरे मुलानी ने 89 और आठवें नंबर पर आए कोटियन ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, इंडिया ए ने दूसरी पारी 380/3 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें तिलक वर्मा ने शतक लगाया।
कप्तान ने कहा, ''हमारी पारी में कई बल्लेबाजों जल्दी आउट हो गए। हम प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे, जिससे हम पिछड़ गए। गेंद टर्न हो रही थी। बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। हम महत्वपूर्ण क्षणों का लाभ नहीं उठा सके। दूसरी पारी में जिस तरह से उनके बल्लेबाज खेले, वो शानदार था। 488 रन बनाना आसान काम नहीं। हम अपने दिमाग में यह हिसाब लगा रहे थे कि इसे कैसे हासिल करना है। बहरहाल, यह एक सीखने वाला अनुभव था। हमें अगले मैच में अच्छी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है।"
गौरतलब है कि पहली पारी में बल्ले से कमाल दिखाने वाले मुलानी और कोटियान की इंडिया डी के विरुद्ध दूसरी पारी में गेंद से अपना जलवा दिखाया। मुलानी ने तीन और कोटियन ने चार विकेट झटके। रिकी भुई के शतक पर पानी फिर गया। उन्होंने 195 गेंदों में 114 रन बटोरे। अय्यर ने 41 और संजू सैमसन ने 40 रन का योगदान दिया। इंडिया डी को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार मिली है। उसे पहले मुकाबले में इंडिया सी ने चार विकेट से मात दी। लगातार दो हार के बाद खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी इंडिया डी को अगले मैच में इंडिया बी से भिड़ना है।
ये भी पढ़ें: अश्विन एक साथ करेंगे दो शिकार, WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब