Duleep Trophy: संजू सैमसन की ताबड़तोड़ सेंचुरी, इंडिया-D के लिए बने संकटमोचक

Duleep Trophy: संजू सैमसन की ताबड़तोड़ सेंचुरी, इंडिया-D के लिए बने संकटमोचक

3 months ago | 23 Views

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, वहीं दूसरी तरफ दलीप ट्रॉफी 2024 के भी मैच खेले जा रहे हैं। इंडिया डी बनाम इंडिया बी मैच में संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। सैमसन ने इंडिया बी के खिलाफ 101 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बैट से 12 चौके और तीन छक्के भी निकले। इंडिया डी पहली पारी में 349 रनों पर ऑलआउट हुआ और इसमें सैमसन का योगदान सबसे बड़ा रहा। इंडिया डी की पूरी पारी के दौरान महज चार छक्के लगे, जिसमें से तीन छक्के तो सैमसन ने ही लगाए। इंडिया डी को श्रीकर भरत और देवदत्त पडीक्कल ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी, दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी निभाई।

इन दोनों के अलावा तीसरे नंबर पर रिकी भुई ने भी पचासा ठोका। पडीक्कल, भरत और भुई ने क्रम से 50, 52 और 56 रनों की पारियां खेलीं, लेकिन इसके बाद निशांत सिंधु 19 रन बनाकर जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। सैमसन ने आते ही अपना नैचुरल गेम खेलना शुरू किया और इंडिया बी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इंडिया बी के बॉलिंग अटैक में मुकेश कुमार, नीतीश कुमार रेड्डी, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाज मौजूद हैं।

सैमसन की यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने क्वॉलिटी बॉलिंग अटैक के खिलाफ यह शतक लगाया। मैच के पहले दिन सैमसन 89 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे और दूसरे दिन उन्होंने अपना शतक पूरा किया। सैमसन का विकेट नवदीप सैनी के खाते में गया और कैच नीतीश कुमार रेड्डी ने लपका। इंडिया बी की ओर से नवदीप सैनी ने पांच विकेट चटकाए, जबकि तीन विकेट राहुल चाहर के खाते में गए। एक विकेट मुकेश कुमार ने लिया। एक समय इंडिया डी के लिए 300 रनों तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन सैमसन के शतक से टीम 349 रन बनाने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें: आर अश्विन ने जड़ा शतक तो ऐसा था टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का रिऐक्शन, 41 सेकंड का ये वीडियो आपका दिन बना देगा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More