Duleep Trophy Points Table: ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने पॉइंट्स टेबल में मारी बाजी, श्रेयस अय्यर की इंडिया डी का बंटाधार

Duleep Trophy Points Table: ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने पॉइंट्स टेबल में मारी बाजी, श्रेयस अय्यर की इंडिया डी का बंटाधार

3 months ago | 38 Views

Duleep Trophy Updated Points Table- दलीप ट्रॉफी 2024 का राउड-2 खत्म हो गया है। दूसरे राउंड में इंडिया ए ने इंडिया डी पर 186 रनों से जीत दर्ज की, वहीं इंडिया सी वर्सेस इंडिया डी मुकाबला ड्रॉ रहा। इन दोनों ही मुकाबलों के बाद दलीप ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में थोड़ा फेरबदल देखने को मिला है। मुकाबला ड्रॉ होने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया सी की टीम 9 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं अभिमन्यु ईश्वरन की इंडिया बी 7 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। अभी तक इस टूर्नामेंट में एक जीत और एक हार के साथ मयंक अग्रवाल की इंडिया ए 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है, वहीं पहली जीत को तरस रही श्रेयस अय्यर की इंडिया डी की टीम 0 पॉइंट्स के साथ चौथे और आखिरी स्थान पर है। इंडिया डी ने अभी तक दो मैच इंडिया सी और इंडिया ए के खिलाफ खेले हैं और इन दोनों ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें, दलीप ट्रॉफी 2024 में कुल तीन राउंड खेलने जाने हैं, इस दौरान हर टीम को एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। चौथे राउंड के अंत के बाद जो टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहेगी उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

दलीप ट्रॉफी 2024 पॉइंट्स सिस्टम

परी या 10 विकेट से जीत- 7 अंक

जीत पर- 6 अंक

पहली पारी में बढ़त के बावजूद हार पर- 3 अंक

ड्रॉ पर- 1 अंक

दलीप ट्रॉफी 2024 पॉइंट्स टेबल

 

पोजिशनटीममैचजीतहारटाईड्रॉपॉइंट्स
1टीम सी210019
2टीम बी210017
3टीम ए211006
4टीम डी202000

ये भी पढ़ें: ईशान किशन ने दिया अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने के बाद शेयर किया दो शब्दों का पोस्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More