Duleep Trophy Live Score- इंडिया डी को आखिरी दिन 426 रनों की दरकार, IND C vs IND B मैच ड्रॉ की ओर

Duleep Trophy Live Score- इंडिया डी को आखिरी दिन 426 रनों की दरकार, IND C vs IND B मैच ड्रॉ की ओर

3 months ago | 31 Views

Duleep Trophy Live Score- दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड का आज चौथा और आखिरी दिन है। अनंतपुर में इंडिया डी और इंडिया ए के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें इंडिया डी को जीत के लिए 426 रनों की दरकार है। तीसरे दिन के अंत तक इंडिया डी का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन है। टीम के हाथ में 9 विकेट शेष है। वहीं दूसरी ओर इंडिया सी वर्सेस इंडिया बी मैच अनंतपुर में दूसरे ग्राउंड पर खेला जा रहा है। यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। इंडिया सी ने ईशान किशन के शतक के दम पर 525 रन बोर्ड पर लगाए, इसके जवाब में इंडिया बी की टीम पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना चुकी है, टीम अभी भी 216 रन पीछे हैं। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 143 रन बनाकर नाबाद है। इस मैच का नतीजा निकलने के चांसेस काफी कम है।

ये भी पढ़ें: भारत नहीं है मेरा पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी…BGT से पहले ट्रेविस हेड का खुलासा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More