इन 5 कारणों के चलते टीम इंडिया नहीं बन पाई एशिया कप की चैंपियन, श्रीलंका ने जीता खिताब
3 months ago | 25 Views
टीम इंडिया को वुमेंस एशिया कप टी20 2024 के फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने अपनी सरजमीं पर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को बुरी तरह धो डाला। 18.4 ओवर में श्रीलंका ने 166 रनों के लक्ष्य को हासिल किया और पहली बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई। टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना क्यों करना पड़ा, इसके पीछे की 5 वजह जान लीजिए।
1. खराब शुरुआत
टीम इंडिया के एशिया कप फाइनल हारने के पीछे की सबसे बड़ी वजह में ये भी शामिल है कि टीम को तेज शुरुआत नहीं मिली। टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और शेफाली 19 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुईं। पहले 5 ओवर में कुल 30 रन भारत ने बनाए। वह इंटेंट शुरुआती बल्लेबाजी में नहीं दिखा।
2. उमा को प्रमोट करना
वुमेंस एशिया कप के फाइनल में आप उस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, जो अपनी परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है, लेकिन आपने एक ऐसी बल्लेबाज को प्रमोट कर दिया, जिसे थोड़ा बहुत भी अनुभव बल्लेबाजी का नहीं है। उमा छेत्री को नंबर तीन पर भेजा गया, जो 7 गेंदों में 9 रन बना सकीं।
3. कप्तानी में ब्लंडर
कप्तानी में हरमनप्रीत कौर ने सबसे बड़ा ब्लंडर ये किया कि आप ज्यादा बल्लेबाजों के साथ उतरीं, लेकिन ना तो खुद ने और ना ही ओपनर्स ने वो इंटेंट दिखाया। आपके पास गेंदबाजी के विकल्प भी पांच ही थे। उन्होंने सही समय पर सही गेंदबाजों का इस्तेमाल भी नहीं किया और एक भी कैच भी उन्होंने छोड़ा।
4. चमारी अट्टापट्टू की बैटिंग
हर कोई जानता है कि श्रीलंका की महिला टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू वन मैन आर्मी की तरह हैं। अगर उनका बल्ला चला तो फिर मैच श्रीलंका के पक्ष में जाने की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजी लाइनअप के पास उनके लिए कोई जवाब नहीं था और उन्होंने दमदार खेलकर मैच में जान डाली।
5. हर्षिता ने किया कमाल
युवा बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा ने भारतीय गेंदबाजों की खबर ली। उन्होंने ना तो स्पिनरों को छोड़ा और ना ही पेसर्स को यही वजह रही कि भारत को हार का सामना करना पड़ा। हर्षिता ने 51 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रनों की नाबाद पारी खेली। 16 गेंदों में 30 रन कविशा दिलहारी ने बनाए।
ये भी पढ़ें: कई गलतियां कीं, जिसका हमें...एशिया कप गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर का छलका दर्द, जानिए किसे ठहराया कसूरवार?
#