
ड्रॉप करके बोलते हैं...पाकिस्तान क्रिकेट की किरकिरी, तेज गेंदबाज ने खोली सेलेक्टर्स की पोल
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है। इसके बाद उसकी जमकर आलोचना हो रही है। अब पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज ने अपने देश के सेलेक्टर्स की पोल खोली है। इस तेज गेंदबाज का नाम है हसन अली। हसन अली ने एक शो के दौरान कहाकि पाकिस्तानी सेलेक्टर्स खिलाड़ियों को रेस्ट देने की बात कहकर ड्रॉप कर देते हैं। उन्होंने इस क्रम में शाहीन शाह अफरीदी और अपना भी उदाहरण दिया है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर्स अपने सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं।
शाहीन अफरीदी का उदाहरण
हसन अली ने पाकिस्तानी शो क्रिकविक के दौरान कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहाकि मुझे आज तक यह समझ नहीं आया कि हमारे सेलेक्टर्स रेस्ट देते हैं या ड्रॉप करते हैं। हसन अली ने कहाकि यहां तक शाहीन शाह अफरीदी से कहा गया कि हम आपको रेस्ट दे रहे हैं। इसके बाद वह बीपीएल खेल रहे थे। सवाल यह है कि अगर शाहीन को रेस्ट दिया गया था तो फिर वो खेल कैसे रहे थे। हसन ने कहाकि रेस्ट का मतलब यह है कि एक मैच का रेस्ट है और फिर अगली सिरीज में वापसी।
शेयर किया अपना किस्सा
इसके बाद हसन अली ने अपना भी किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहाकि जब मैं ड्रॉप हुआ तो मेरे पास तीन फीडबैक आए। कप्तान बाबर आजम ने कहाकि आपकी परफॉर्मेंस नहीं है, इसलिए आपको ड्रॉप कर रहे हैं। वहीं, सेलेक्टर ने बोला कि हम नए लड़के यूज करना चाह रहे हैं। इसके बाद हेड कोच ने बोला कि हम आपको रेस्ट दे रहे हैं। हसन बताते हैं कि इस पर मैंने उनसे मिलने के लिए समय मांगा। जब मैं उनसे मिलने पहुंचा तो उन्होंने कहाकि हम आपको रेस्ट दे रहे हैं। इस पर मैंने पूछा यानी अगली सिरीज में मेरा कमबैक होगा? तब उनका जवाब आया कि हम आपको ड्रॉप कर रहे हैं, लेकिन आप समझें कि रेस्ट दिया गया है।
निराशाजनक रहा प्रदर्शन
गौरतलब है पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में होस्ट है। इसके बावजूद उसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और भारत दोनों के खिलाफ अपना मैच गंवा दिया। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ उसका मैच बिना एक भी गेंद खेले बारिश की भेंट चढ़ गया। इस तरह सिर्फ एक अंक लेकर मेजबान देश इस टूर्नामेंट से बाहर चला गया। इसके बाद से पाकिस्तान की खूब किरकिरी हो रही है।
ये भी पढ़ें: रणजी फाइनल में टूटा सचिन बेबी का दिल, केरल पर भारी न पड़ जाए कप्तान की गलती
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!