बाबर आजम को ड्रॉप करना बेवकूफी, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खुलेआम लगाई लताड़

बाबर आजम को ड्रॉप करना बेवकूफी, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खुलेआम लगाई लताड़

25 days ago | 5 Views

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने रविवार 13 अक्टूबर को अपनी टेस्ट टीम की तथाकथित मेजर सर्जरी की। पीसीबी की चयन समिति ने बाबर आजम जैसे धाकड़ बल्लेबाज को फॉर्म के आधार पर टीम से बाहर कर दिया गया। इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद को भी टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया। इनको लेकर आधिकारिक बयान पीसीबी ने दिया कि इन खिलाड़ियों को फॉर्म और फिटनेस के आधार पर ब्रेक दिया जा रहा है। बोर्ड के इस फैसले से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन नाखुश दिखे और उन्होंने पीसीबी के इस फैसले को बेवकूफी करार दिया।

इंग्लैंड के लिए लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले और अब क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहे माइकल वॉन ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, "इसलिए कि पाकिस्तान ने काफी समय से जीत हासिल नहीं की है और सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद उसने अपने सबसे अच्छे खिलाड़ी बाबर आजम को बाहर करने का फैसला किया। मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट आश्चर्यों से भरा हुआ है, लेकिन यह सबसे ऊपर है। बिल्कुल बेवकूफी भरा फैसला। जब तक कि उसने ब्रेक के लिए नहीं कहा हो!"

माइकल वॉन का कहना सही भी है कि अगर बाबर आजम ने खुद टेस्ट टीम से ब्रेक लेने का फैसला नहीं किया है तो ये बोर्ड का बहुत ही बचकाना फैसला है। अगर बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ दो और टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिलता तो निश्चित तौर पर उनका मनोबल बढ़ता है। वे करीब डेढ़ दर्जन पारियों से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए हैं, लेकिन सवाल वही है कि अगर उनको अपनी सरजमीं पर फॉर्म लौटने का मौका नहीं दिया जाता तो फिर आगे कैसे उनको मौका मिलेगा और इससे पाकिस्तान के युवा क्रिकेटरों में नकारात्मक संदेश जाएगा। ऐसा ही कुछ फखर जमान ने भी कहा कि भारत को देखिए उन्होंने विराट कोहली को कभी ड्रॉप नहीं किया, लेकिन पाकिस्तान ने अपने प्रीमियर बैटर को ड्रॉप कर दिया।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बोलीं- हम हर मैच को जीतना चाहते हैं, भारत ने हमें बहुत…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More