द्रोण देसाई ने खेली 498 रनों की विशाल पारी, रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया नाम; जिनमें शामिल हैं पृथ्वी शॉ

द्रोण देसाई ने खेली 498 रनों की विशाल पारी, रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया नाम; जिनमें शामिल हैं पृथ्वी शॉ

1 month ago | 18 Views

Drona Desai 498 Runs: 18 साल के एक क्रिकेटर ने स्कूल क्रिकेट में कमाल कर दिखाया। गुजरात के द्रोण देसाई 500 रन बनाने से जरा से चूक गए। वे 498 रन बनाकर आउट हुए। अगर वे 2 रन और बना लेते तो उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो जाते, जिन्होंने स्कूल क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। फिर भी द्रोण देसाई ने 498 रन बनाकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है। मंगलवार को गांधीनगर के शिवाय क्रिकेट ग्राउंड पर दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 बहुदिवसीय टूर्नामेंट के दौरान सेंट जेवियर्स (लोयोला) के लिए उन्होंने जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ ये विशाल पारी खेली।

वार्षिक टूर्नामेंट का आयोजन केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड अहमदाबाद द्वारा किया जाता है, जो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आता है। द्रोण देसाई इतना बड़ा स्कोर बनाने वाले देश के छठे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले मुंबई के प्रणव धनावड़े (नाबाद 1009), पृथ्वी शॉ (546), डॉ. हवेवाला (515), चमनलाल (नाबाद 506) और अरमान जाफर (498) इससे पहले एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस लिस्ट में द्रोण देसाई का नाम भी जुड़ गया है। देसाई ने अपनी इस विशाल पारी में 320 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 छक्के और 86 चौके शामिल थे।

नंबर तीन पर खेलने वाले देसाई ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि वह 500 रन के आंकड़े से चूक गए, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि वह इस उपलब्धि के इतने करीब हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, देसाई ने कहा, "मैदान में कोई स्कोरबोर्ड नहीं था और मेरी टीम ने मुझे सूचित नहीं किया कि मैं 498 रन पर बल्लेबाजी कर रहा हूं, मैं अपना स्ट्रोक खेलने गया और आउट हो गया, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं उन रनों को बनाने में कामयाब रहा।" उनकी टीम ने 712 रन जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ बनाए और टीम 10 खिलाड़ियों के साथ उतरी, एक खिलाड़ी लेट आया था।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की हार में मिचेल स्टार्क का रहा बड़ा रोल, फिर भी बना डाला यह खास रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More