एमएस धोनी के लिए दरवाजे...माही के IPL फ्यूचर पर CSK CEO कह गए बड़ी बात, ये आस लगाकर बैठे

एमएस धोनी के लिए दरवाजे...माही के IPL फ्यूचर पर CSK CEO कह गए बड़ी बात, ये आस लगाकर बैठे

1 month ago | 5 Views

दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी एक बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले चार करोड़ रुपये में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया है। 43 वर्षीय धोनी की अुगवाई में सीएसके पांच पर आईपीएल ट्रॉफी जीती है। हालांकि, माही ने आईपीएल 2024 से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी थी। धोनी के 18वें सीजन में खेलने को लेकर असमंजस था लेकिन रिटेंशन लिस्ट आने के बाद फैंस की बांछें खिल गईं। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने अब धोनी के आईपीएल फ्यूचर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी का निकट भविष्य में धोनी से अलग होने का कोई इरादा नहीं है।

'एमएस धोनी के लिए दरवाजे खुले'

विश्वनाथन ने प्रोवोक टीवी पर अंबाती रायुडू के साथ बातचीत के दौरान कहा, ''जहां तक ​​माही भाई की बात है तो आप जानते हैं कि वह सबकुछ अपने तक ही रखते हैं। यह सब आखिरी समय में ही सामने आता है। सीएसके के लिए उनके पैशन का जवाब नहीं। उनके फैंस की दीवानगी गजब की है। यह जानते हुए कि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलेंगे, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह सीएसके के लिए खेलना जारी रखेंगे। एमएस जब तक खेलना चाहते हैं, उनके लिए दरवाजे खुले हैं। उनके कमिटमेंट और समर्पण को देखते हुए मुझे यकीन है कि वह हमेशा सही निर्णय लेंगे।" धोनी 264 आईपीएल मैचों में 39.13 की औसत से 5243 रन बना चुके हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं।

धोनी के अलावा इन्हें रिटेन किया

धोनी ने पिछले सीजन में निचले क्रम में खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया था। उन्होंने 14 मैचों में 53.67 के औसत और 220.55 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए। वह 8 बार नाबाद रहे। बता दें कि सीएसके ने धोनी समेत कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। सीएसके ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा को 18-18 करोड़ जबकि मथीशा पथिराना को 13 और शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपये में अपने साथ बरकरार रखा। चेन्नई ने रिटेंशन पर 55 कुल करोड़ खर्च किए। सीएसके के पास नीलामी में खर्च करने के लिए 65 करोड़ होंगे। ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कप्तान रोहित नहीं रहेंगे मौजूद

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऋतुराजगायकवाड़     # रविंद्रजडेजा     # एमएसधोनी    

trending

View More