पता नहीं क्यों भारत के लिए पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है… मोहम्मद हफीज के ट्वीट ने लगाई आग
10 days ago | 5 Views
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाना है। चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच ठनी हुई है। बीसीसीआई चाहता है कि चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऐसा नहीं करना चाहता है। इस पूरे मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) भी अपना स्टैंड अभी तक क्लियर नहीं कर पाया है। मोहम्मद हफीज ने कहा पहले ही यह मानना कि भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी, यह दिन में सपने देखने जैसा था।
मोहम्मद हफीज ने ट्विटर पर लिखा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी यह दिन में सपने देखने जैसा था। पाकिस्तान इस इवेंट को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और तैयार है। पाकिस्तान हर देश को होस्ट कर रहा है, लेकिन पता नहीं क्यों यह भारत के लिए सुरक्षित नहीं है। पाकिस्तान सरकार और पीसीबी की ओर से अब कड़े और चौंकाने वाले रिस्पॉन्स का इंतजार है।’
इससे पहले पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की कि भारत ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना करने के बारे में आईसीसी को सूचित किया है। नकवी इससे पहले इस टूर्नामेंट के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ की प्लान को नकार चुके हैं।
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘मोहसिन नकवी सरकारी अधिकारियों के संपर्क में हैं और अब इंतजार इस बात का है कि प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ क्या निर्देश देते हैं।’ इस अधिकारी ने आईसीसी के प्रतिष्ठित आयोजन के दौरान यहां आने वाली टीमों के लिए पाकिस्तान द्वारा पूर्ण पैमाने पर सुरक्षा का वादा करने के बावजूद भारत के रुख पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘यह अस्वीकार्य है क्योंकि भारत द्वारा फिर से पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करने का कोई तार्किक कारण नहीं है।’
ये भी पढ़ें: BCCI को ऐसी चीजों से गंभीर को दूर रखना चाहिए… संजय मांजरेकर ने क्यों बोल दिया ऐसा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# पाकिस्तान # मोहम्मदहफीज # मोहसिननकवी