हार्दिक पांड्या से नफरत मत करो...गुस्से के गुबार के बीच फैंस का उमड़ा प्यार; कहा- ऐसा करने के लिए शैतान बनना होगा

हार्दिक पांड्या से नफरत मत करो...गुस्से के गुबार के बीच फैंस का उमड़ा प्यार; कहा- ऐसा करने के लिए शैतान बनना होगा

6 months ago | 14 Views

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2024 में लगातार तीन मैच गंवा दिए हैं। एक तरफ एमआई कमाल नहीं दिखा पा रही तो दूसरी तरफ हार्दिक को मैदान में हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, अनेक फैंस रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को एमआई कैप्टन नियुक्त करने से नाराज हैं। यही गुस्सा मैदान में दिख रहा है। साथ ही हार्दिक को सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया जार रहा है। हालांकि, गुस्से के गुबार के बीच ढेर सारे फैंस ने हार्दिक से नफरत नहीं करने की गुजारिश की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर हैशटैग डोन्ट हेट हार्दिक काफी ट्रेंड कर रहा है। इसका मतलब है, 'हार्दिक से नफरत मत करो।' एक यूजर ने लिखा, ''आपको हार्दिक से नफरत करने के लिए शैतान बनना होगा, क्योंकि वह पहले ही बहुत झेल चुके है। उन्होंने फ्रेंचाइजी और देश के लिए बहुत कुछ किया है। वह इससे बेहतर के हकदार हैं।'' दूसरे ने कहा, ''हम हार्दिक को प्यार करते हैं। ये तो हद हो गई है। ट्रोलिंग खत्म करने का समय आ गया है। उन्हें एक बढ़िया मौका मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाया।''

तीसरे ने कमेंट किया, ''विराट कोहली के बाद हार्दिक एकमात्र खिलाड़ी हैं जो हमेशा दबाव की स्थिति में भारतीय टीम के लिए खड़े रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जो प्रशंसक हमारे भारतीय टीम के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का मजाक उड़ा रहे हैं, वे इन तस्वीरों को भूले नहीं होंगे।'' अन्य ने कहा, ''जितना हो सके हार्दिक को ट्रोल करें लेकिन हम सभी यह जानते हैं कि जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत रही तो तो कौन खड़ा था।''

गौरतलब है कि हार्दिक ने साल 2015 में मुंबई की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। वह सात सीजन तक एमआई में रहने के बाद आईपीएल 2022 से पहले गुजरात टाइंटस (जीटी) में चले गए। उनकी कप्तानी में जीटी ने डेब्यू सीजन में खिताब जीता और फिर अगले साल उपविजेत रही। हार्दिक ने 17वां सीजन शुरू होने से पहले एमआई में घर वापसी की और रोहित की जगह कप्तान बन गए। रोहित की अगुवाई में एमआई ने पांच ट्रॉफी अपने नाम कीं।

ये भी पढ़ें: ipl 2024: कोई फर्क नहीं पड़ता कि...हरभजन सिंह ने rcb को दिखाया आइना, इस कमजोरी को लेकर किया आगाह

trending

View More