'भूलो मत वो अब डीएसपी है', कॉनवे और सिराज के बीच हुई गहमागहमी, सुनील गावस्कर ने ली चुटकी

'भूलो मत वो अब डीएसपी है', कॉनवे और सिराज के बीच हुई गहमागहमी, सुनील गावस्कर ने ली चुटकी

2 months ago | 5 Views

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम बैकफुट पर है। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था लेकिन दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान का ये निर्णय भारी पड़ गया क्योंकि भारतीय टीम 46 रन ही बना सकी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की और भारत को विकेट के लिए तरसाया। इस दौरान मोहम्मद सिराज और डेवोन कॉनवे के बीच कहासुनी भी हुई।

न्यूजीलैंड की पारी के 15वें ओवर में कॉनवे ने सिराज को बाउंड्री लगाई। चौका लगने के बाद सिराज भड़क गए और अगली गेंद पर कॉनवे को कुछ कहा, जिस पर कॉनवे ने भी जवाब दिया। हालांकि कॉनवे काफी शांत खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं और यहां भी उन्होंने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया। हालांकि स्टेडियम में मौजूद फैंस को सिराज का ये रूप काफी पसंद आया। सिराज और कॉनवे के बीच हुए कहासुनी के बीच सुनील गावस्कर ने कहा, ''भूलिए मत कि अब वह डीएसपी है। मुझे अचंभा है कि क्या उन्हें टीम के साथियों ने सलामी दी होगी।'' कॉनवे शतक से चूक गए, उन्हें अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया।

भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 के दौरे पर एडीलेड टेस्ट में भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई थी। भारत को दिन के आखिर में एक और झटका लगा जब रविंद्र जडेजा की टर्न लेती गेंद उनके बाएं घुटने से जा लगी। उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरूआत की जब कोंवे ने कप्तान टॉम लाथम (15) के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने विल यंग (33) के साथ 75 रन की साझेदारी की। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत को सफलता दिलाई जब लाथम उनकी गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

कोंवे ने अपना अर्धशतक 54 गेंद में रविचंद्रन अश्विन को सिर के ऊपर से छक्का लगाकर पूरा किया। इस तरह की पिच पर सौ से अधिक गेंद तक एकाग्रता बनाये रखकर खेलना काबिले तारीफ था। अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में वह बोल्ड हो गए।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के खिलाफ न्यूजीलैंड ने बनाई थी तगड़ी प्लानिंग, विलियम ने बताया परफेक्ट गया प्लान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More