रोहित शर्मा के साथ ये नाइंसाफी मत कीजिए...भारतीय कप्तान के लिए शिखर धवन ने दिखाई हमदर्दी
24 days ago | 5 Views
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी है। न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की। वहीं, भारत को 12 सालों बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड के हाथों लगातार दो मैच हारने के चलते रोहित सवालों के घेरे में हैं। ऐसे में रोहित के सपोर्ट में शिखर धवन आगे आए हैं और हमदर्दी दिखाई है। रोहित के दोस्त और पूर्व सलामी जोड़ीदार धवन न्यूजीलैंड की हार को चिंता का विषय नहीं मानते।
धवन का मानना है कि सिर्फ एक सीरीज हारने के बाद रोहित पर सवाल उठाना नाइंसाफी है। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, ''आप जिस दबाव की बात कर रहे हैं, वह हम महसूस नहीं करते। हालांकि, गेम में दबाव होता है लेकिन हम हार या जीत से प्रभावित नहीं होते। यह खेल का हिस्सा है।" धवन ने रोहित का बचाव करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह किसी भी चीज के प्रति न तो उचित है और न ही व्यावहारिक दृष्टिकोण है।" भारत को न्यूजीलैंड के विरुद्ध बेंगलुरु में 8 विकेट और पुणे में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
पूर्व ओपनर ने रोहित की लीडरशिप क्वालिटी को लेकर व्यापक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। वह मानते हैं कि रोहित का टीम के साथ जुड़ाव बहुत मूल्यवान है। अगस्त में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके धवन ने कहा, ''एक क्रिकेटर के तौर पर हम ऐसा नहीं सोचते। रोहित एक बेहतरीन कप्तान हैं। यह सिर्फ हार-जीत की बात नहीं है। टीम का अपने कप्तान से जुड़ाव होता है और टीम के लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं।" इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सीरीज का आखिरी टेस्ट 1 से 5 नवंबर तक मुंबई में होगा। भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं।
प्रबल संभावना है कि कप्तान रोहित व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती एक या दो टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान करते हुए इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा। वहीं, धवन आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत की संभावनाओं को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। चाहे रोहित पहला मैच खेलें या नहीं। बेशक, उनकी मौजूदगी और अनुभव की कमी खलेगी। खिलाड़ी बहुत ही प्रोफेशनल हैं और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की हो सकती है लेट एंट्री, कब और कैसे होगी वापसी?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रोहितशर्मा # शिखरधवन # ऑस्ट्रेलिया