केएल राहुल के साथ ये नाइंसाफी मत कीजिए...आखिर पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ने किसे लिया आड़े हाथ?

केएल राहुल के साथ ये नाइंसाफी मत कीजिए...आखिर पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ने किसे लिया आड़े हाथ?

5 hours ago | 5 Views

बल्लेबाज केएल राहुल ने सोमवार को इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट में शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में छठे नंबर पर उतरने के बाद 43 गेंदों में 68 रन बनाए। उन्होंने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सात चौके मारे और दो छक्के उड़ाए। 32 वर्षीय राहुल की फिफ्टी के बाद पूर्व बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल ने उनके आलोचकों को आड़े हाथ लिया। तमीम ने कहा कि एक या दो मैच में विफल होने पर राहुल को टारगेट मत दीजिए क्योंकि यह नाइंसाफी है। बता दें कि राहुल पहले टेस्ट की पहली पारी में 16 रन बनाकर आउट हुए थे और दूसरी पारी में नाबाद 22 रन जोड़े।

तमीम ने जियोसिनेमा से कहा, ''बदकिस्मती से हर टीम में एक या दो खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो हमेशा प्रेशर में रहने को मजबूर होते हैं। अगर आप पीछे जाकर उनके आंकड़े देखें तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन एक मैच में रन नहीं बनाने की वजह से या किसी अजीब कारण से हमने उन्हें प्रेशर में डाल दिया। भारतीय टीम में केएल राहुल ऐसे ही खिलाड़ी हैं। वह एक या दो मैचों में विफल हो जाते हैं तो लोग बातें करना शुरू कर देते हैं। उनकी पोजीशन पर सवाल उठाने लगते हैं। मुझे लगता है कि यह बिलकुल उचित नहीं है। ऐसा उनके साथ नहीं होना चाहिए।"

टीम इंडिया कानपुर टेस्ट में फिलहाल ड्राइविंग सीट पर है। बांग्लादेश के 233 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 285 रन बनाए। भारत ने 52 रनों की बढ़त हासिल की। चौथे दिन स्टंप्स के समय बांग्लादेश का दूसरी पारी में स्कोर 26/2 था। स्पिनर आर अश्विन ने जाकिर हसन (10) को एलबीडब्ल्यू किया और मोमिनुल हक (0) को बोल्ड किया। तमीम ने कहा कि ओपनर जाकिर इसलिए आउट हुए क्योंकि सकारात्मक बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे।

पूर्व कप्तान ने कहा, ''जाकिर का आउट होना तय था क्योंकि अगर आप अश्विन और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बचने के मूड में बल्लेबाजी करने आते हैं तो बचेंगे नहीं। आपको पॉजिटिव अप्रोच के साथ खेलना होगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सकारात्मक होने का मतलब है कि आपको छक्के और चौके मारने हैं। आप रक्षात्मक रूप से भी सकारात्मक हो सकते हैं। अगर आप सकारात्मक हैं तो आप बेहतर बचाव कर सकते हैं और बेहतर निर्णय ले सकते हैं। मुझे लगता है कि बांग्लादेश ने खुद ही गलतियां की हैं। उनकी अप्रोच बहुत नकारात्मक थी।''

ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन जमकर हुई छक्कों की बारिश, टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More