क्या आप अंधविश्वास में विश्वास करते हैं? मिचेल स्टार्क के सवाल पर यशस्वी जायसवाल का बेबाक जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप
10 days ago | 5 Views
क्या आप अंधविश्वास में विश्वास करते हैं…इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के आखिरी दिन मेजबान टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल से यह सवाल किया। सीरीज की शुरुआत से ही जायसवाल और स्टार्क के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। मेलबर्न टेस्ट में भी आज इसकी झलक देखने को मिली। जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहा था तो स्टार्क ने बेल्स बदलने का टोटका इस्तेमाल किया। उनके इस टोटके पर यशस्वी जायसवाल ने पानी फेर दिया। जायसवाल को ऐसा करता देख स्टार्क ने यह सवाल किया।
बेल्स बदलने का यह टोटका मिचेल स्टार्क भारतीय पारी के 33वें ओवर के दौरान किया। ओवर की दूसरी गेंद के बाद स्टार्क ने नॉन स्ट्राइकर एंड की बेल्स आपस में बदल दी। जैसे ही स्टार्क वापस अपने रनअप पर जाने लगे तो वहां खड़े यशस्वी जायसवाल ने फिर से बेल्स बदलकर स्टार्क के टोटके पर पानी फेर दिया।
इसके बाद 35वें ओवर में जब स्टार्क वापस गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने यशस्वी जायसवाल से पूछा, ‘क्या आप अंधविश्वास में विश्वास करते हैं…’
यशस्वी जायसवाल ने इसके जवाब में कहा, ‘मुझे खुद पर भरोसा है, इसलिए मैं यहां हूं।’
बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 474 रन बनाए थे, इसके जवाब में टीम इंडिया 369 रनों पर ढेर हो गई थी। पहली पारी के बाद मेजबानों ने 105 रनों की बढ़ हासिल की थी। दूसरी इनिंग में कंगारुओं ने 234 रन बनाकर भारत के सामने 340 रनों का टारगेट रखा है।
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली के लीजेंड्री करियर पर दाग लगा गया 2024 का साल, अब सताने लगा है टेस्ट रिटायरमेंट का डर!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# यशस्वी जायसवाल # क्रिकेट