उसे ललचाओ मत...बुमराह को लेकर रवि शास्त्री ने कर दिया अलर्ट, इंग्लैंड के खिलाफ होनी है टेस्ट सिरीज

उसे ललचाओ मत...बुमराह को लेकर रवि शास्त्री ने कर दिया अलर्ट, इंग्लैंड के खिलाफ होनी है टेस्ट सिरीज

2 days ago | 5 Views

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को लेकर खास अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहाकि इंग्लैंड के खिलाफ इस शीर्ष तेज गेंदबाज को दो मैच के बाद ब्रेक दिया जाना चाहिए। साथ ही कहाकि पूरे आराम के लिए मैच चुनने की आजादी दी जानी चाहिए। भारत 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली श्रृंखला में इंग्लैंड से भिड़ेगा जो नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) चक्र की शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी पीठ की चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे। स्टार गेंदबाज ने मौजूदा इंडियन आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की।

बुमराह पर कही यह बात
आईसीसी समीक्षा के ताजा अंक में शास्त्री ने कहाकि मैं (बुमराह के साथ) बहुत सतर्क रहूंगा। मैं उसे एक बार में दो टेस्ट मैच दूंगा और फिर ब्रेक का इंतजार करूंगा। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी ने कहाकि आदर्श रूप से उसे चार (टेस्ट) खेलने दें। अगर वह शानदार शुरुआत करता है तो आप उसे पांच मैच खिलाने के लिए ललचाओगे। लेकिन यह उसके शरीर पर निर्भर करता है। इस महान क्रिकेटर ने कहा कि बुमराह को यह तय करने की छूट दी जानी चाहिए कि वह कौन सा मैच छोड़ना चाहता है। उन्होंने कहाकि उसे यह कहने का पहला अवसर दिया जाना चाहिए कि हां, मुझे थोड़ी परेशानी हो रही है। एक ब्रेक से मदद मिलेगी। उसे वह ब्रेक दें। उन्होंने कहा कि बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की पूरी तरह से फिट भारतीय तेज गेंदबाज तिकड़ी निश्चित रूप से इंग्लैंड को परेशान करेगी।

Ravi Shastri Feels India's Chances In Champions Trophy Will Go Down By 30%  If Jasprit Bumrah Remains Unfit - Amar Ujala Hindi News Live - Champions  Trophy:'बुमराह की अनुपस्थिति से भारत की

सिराज ने भी की है वापसी
शमी की अनुपलब्धता, पांचवें टेस्ट में बुमराह का चोटिल होना और सिराज की खराब फॉर्म के कारण भारत बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला 1-3 से हार गया। सिराज ने तब से गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल में शानदार वापसी की है। शास्त्री ने कहाकि मुझे लगता है कि सिराज, जसप्रीत और शमी, ये तीनों अगर पूरी तरह से फिट हैं तो वे इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। उन्होंने कहाकि जब आप इन तीनों को फिट कर लेते हैं तो यह एक बेहतरीन, शीर्ष स्तर का तेज गेंदबाजी आक्रमण होता है। और सिराज एक अलग ही जोश से भरा हुआ है, उसकी गति बहुत अच्छी है और वह हर मैच में अच्छा खेल रहा है। और इंग्लैंड के आने से पहले भारत के दृष्टिकोण से यह एकदम सही है।

शमी को बताया मेहनती
शमी भी 2023 क्रिकेट विश्व कप के दौरान घुटने की चोट के कारण बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने के बाद लय में हैं। शास्त्री ने कहाकि वह मेहनती खिलाड़ी है। मैं शमी को लंबे समय से जानता हूं। अगर वह मन लगाकर काम करे तो वह वहां पहुंच सकता है। और सच यह है कि सिराज और जसप्रीत भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उसे आगे बढ़ने और उस स्तर तक पहुंचने के लिए इसी प्रेरणा की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का IPL रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर साई सुदर्शन, चाहिए सिर्फ 49 रन; बनेंगे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीत बुमराह     # सुनील गावस्कर    

trending

View More