
हमें हल्के में न लेना, जोनाथन ट्रॉट की ऑस्ट्रेलिया को वॉर्निंग; इंग्लैंड को हराकर अफगान कोच ने भरी हुंकार
-3444952315 seconds ago | 5 Views
चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड की टीम को पटखनी दे दी है। अब अफगान टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चेतावनी दे डाली है। ट्रॉट ने कहाकि अब अफगान टीम को कोई भी हल्के में नहीं लेगा। उन्होंने कहाकि अफगानिस्तान इससे पहले भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। ऐसे में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को उससे काफी सतर्क रहना होगा। खासतौर पर यह देखते हुए कि यह मुकाबला सेमीफाइनल का रास्ता तय करने वाला है। अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को आठ रनों से मात दी है। इसके बाद वह सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार बन चुकी है।
हम काफी कांफिडेंट
गौरतलब है अफगानिस्तान ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था। इसके बाद उसने टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस दौरान उसने ऑस्ट्रेलिया को भी मात दी थी। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ट्रॉट ने कहाकि मेरे कोच बनने के बाद अफगानिस्तान की टीम तीन बार ऑस्ट्रेलिया से मैच खेल चुकी है। इन तीनों मैचों में हमने अच्छा खेल दिखाया है। इन सारी बातों से हमें काफी आत्मविश्वास मिला है। ट्रॉट ने कहाकि अब अफगानिस्तान को कोई भी हल्के में नहीं लेगा।
हम देंगे कड़ी टक्कर
जोनाथन ट्रॉट ने आगे कहाकि इस फॉर्मेट और इन हालात में हम कड़ी टक्कर देंगे। हम पूरी तैयारी के साथ मैच में उतरेंगे और हमें जीतने की उम्मीद रहेगी। उन्होंने कहाकि जब साल 2022 में वह कोच बने थे तो यह टीम काफी रॉ थी। लेकिन समय के साथ अब इसने काफी तरक्की की है और हमारे खिलाड़ी अब ज्यादा मैच्योर हैं। अफगानिस्तान के कोच ने कहाकि मैं बहुत महत्वाकांक्षी व्यक्ति हूं। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को लेकर मेरी महत्वाकांक्षा और भी अधिक है। कौन जानता है कि हम क्या हासिल कर लें?
ये भी पढ़ें: इसे अब उलटफेर नहीं कह सकते…सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने की अफगानिस्तान टीम की तारीफ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल