भारतीय स्टार खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, सूर्यकुमार हुए चोटिल; टीएनसीए एकादश बुची बाबू के सेमीफाइनल में

भारतीय स्टार खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, सूर्यकुमार हुए चोटिल; टीएनसीए एकादश बुची बाबू के सेमीफाइनल में

4 months ago | 28 Views

श्रेयस अय्यर और सरफराज खान फ्लॉप रहे जबकि सूर्यकुमार यादव ने चोट संबंधित चिंता के कारण शुक्रवार को बल्लेबाजी नहीं की, जिससे टीएनसीए एकादश ने मुंबई को 286 रन से हराकर बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुंबई की टीम 510 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन महज 223 रन पर सिमट गई, जिसमें शम्स मुलानी ने 68 रन बनाए। टीएनसीए एकादश के लिए सी ए अच्युत और आर साई किशोर ने तीन तीन विकेट झटके।

भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार ने अपने हाथ में लगी चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं की। हालांकि पता चला है कि यह चोट गंभीर नहीं है क्योंकि वह मुकाबले के बाद ठीक दिख रहे थे और शायद ऐहतियात के तौर पर उन्होंने आराम करने का फैसला किया।

मुंबई ने रात के बिना विकेट गंवाये छह रन से खेलना शुरू किया। मुशीर खान (40) और दिव्यांश सक्सेना (26) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी निभाई। इस भागीदारी का अंत आर सोनू यादव ने दिव्यांश को आउट करके किया।

इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बना सके। टीम के लिए 40 से ज्यादा रन की सिर्फ दो भागीदारियां बनीं। श्रेयस अय्यर (22) और सिद्धांत आधाथरााव (28) ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। मुंबई के कप्तान सरफराज ने चार गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए।

बाद में मुलानी (68) और मोहित अवस्थी (नाबाद शून्य) ने नौवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े। मुलानी ने 96 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े। मुलानी आउट होने वाले नौवें खिलाड़ी रहे। मुंबई की टीम में शामिल भारतीय स्टार खिलाड़ी पहली पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके थे। अय्यर ने दो, सूर्यकुमार ने 30 और सरफराज ने छह रन बनाये थे।

ये भी पढ़ें: गस एटकिंसन ने शतक लगाकर श्रीलंका की बजाई बैंड, लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर नाम दर्ज हुआ

#     

trending

View More