भारत की हार से दिनेश कार्तिक को भी लगा धक्का, जसप्रीत बुमराह को आराम देने का दिया सुझाव

भारत की हार से दिनेश कार्तिक को भी लगा धक्का, जसप्रीत बुमराह को आराम देने का दिया सुझाव

28 days ago | 5 Views

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बल्लेबाजों ने लगातार पारियों में निराश किया। लगातार दो मैच खेलने के बाद दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह को आराम देने की सलाह दी है। कार्तिक ने कहा है कि वह भारत की हार से काफी दुखी है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एक नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बुमराह ने दो मैचों में तीन विकेट हासिल किए हैं।

उन्होंने कहा, "हार और हार की निराशा अभी भी मेरे दिमाग पर भारी पड़ रही है। मैं स्पष्ट रूप से नहीं सोच पा रहा हूं कि प्लेइंग इलेवन क्या होगी।''

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से कहा, ''इसमें कोई संदेह नहीं कि जसप्रीत बुमराह को निश्चित रूप से आराम की जरूरत है। ऐसा हो रहा है और आप मोहम्मद सिराज को आते देखेंगे।'' उनके मुताबिक बुमराह के अलावा टीम में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ''मुझे नहीं लगता कि कोई और बदलाव की जरूरत है अगर किसी को इंजरी ना हो तो। मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि इस मैच में खेलने वाले बल्लेबाजों या गेंदबाजों को मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए।''

क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब कीवी टीम ने भारत के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड की इस जीत के नायक मिचेल सेंटनर रहे जिन्होने भारत की पहली पारी में सात और दूसरी पारी में छह विकेट चटका कर अपनी टीम को ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाई।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच पर सेंटनर भारतीयों के लिए काल बन कर उभरे। पहली पारी में सात विकेट चटका कर अपनी टीम को 103 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने वाले सेंटनर का खौफ भारतीयों पर सिर चढ़ कर बोला। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बना कर भारत को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत की पूरी टीम 245 रन बना कर आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गयी थी।

ये भी पढ़ें: कप्तानी के बोझ में रोहित शर्मा के बल्ले पर लगी जंग, इस लिस्ट में विराट कोहली नंबर-1

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# दिनेशकार्तिक     # जसप्रितबुमरा    

trending

View More