दिनेश कार्तिक ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, सरफराज बाहर; 3 पेसर और 2 स्पिनरों को किया शामिल
2 months ago | 17 Views
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ कल यानी गुरुवार 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। दिनेश कार्तिक ने बताया है कि उनकी टीम में कौन-कौन शामिल है। उन्होंने अपने फैंस से ये भी पूछा है कि आपकी प्लेइंग इलेवन चेन्नई टेस्ट मैच के लिए कैसी होगी। दिनेश कार्तिक ने इस टीम में तीन पेसर और दो स्पिनरों को शामिल किया है। संकेत भी इसी तरह के मिल रहे हैं कि जो टीम दिनेश कार्तिक ने चुनी है, उसी टीम के साथ भारतीय टीम भी मैदान पर उतर सकती है।
दिनेश कार्तिक ने 6 बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर और चार प्रोपर बॉलर उन्होंने टीम में रखे हैं। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना है, जबकि नंबर पांच के बल्लेबाज के तौर पर सरफराज खान की जगह केएल राहुल को चुना है। वहीं, गेंदबाजी में क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को तेज गेंदबाजों के तौर पर टीम में जगह दी है। वहीं, स्पिनरों के तौर पर प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को शामिल किया है।
ओपनर से लेकर नंबर चार तक कोई बहस है ही नहीं, क्योंकि वहां आपको रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर की सुबह साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ भारत को दो टेस्ट मैच खेलने हैं और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी।
दिनेश कार्तिक की चुनी हुई प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने रेड बॉल से प्रैक्टिस कर सबको चौंकाया, क्या 6 साल बाद करने वाले हैं वापसी?HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !