बॉक्सिंग-डे टेस्ट को लेकर अलग लेवल का क्रेज, हाउस फुल हुआ पहला दिन; जानिए कब शुरू होगा मैच?
7 days ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। शुरुआती दो मैचों में फैंस को दोनों टीमों से शानदार खेल देखने को मिला है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भी पहले टेस्ट के लिए प्रशंसक रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे थे और फिर एडिलेड में भी दर्शकों की भारी संख्या देखने को मिली थी। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जिसके पहले दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं।
पांच मैच की सीरीज के बाकी मुकाबलों के आयोजन स्थल ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में भी बड़ी संख्या में दर्शकों के स्टेडियम में आने की उम्मीद है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी क्षमता वाले स्टेडियम में से एक है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बताया कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन हाउस फुल हो गया है।
उल्लेखनीय है कि इस मैदान पर अधिकतम 90,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। इस बार ये स्टेडियम दर्शकों की संख्या के नए रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। पहली बार (एशेज को छोड़कर) मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन पूरा स्टेडियम भरा होगा।। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने यह भी घोषणा की कि फैंस के ज्यादा डिमांड को देखते हुए मैच से कुछ दिन पहले अतिरिक्त टिकट जारी किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पैट कमिंस एडिलेड में क्यों ज्यादा आक्रामक थे? सेलिब्रेशन को गिलक्रिस्ट ने किया डिकोड; भारत की जीत में छिपा राज
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # भारत # जोशहेजलवुड