सोचा नहीं था इतने पैसे मिलेंगे, चहल ने बताई दिल की बात; X पर किया था टोटका
1 month ago | 5 Views
Yuzvendra Chahal IPL Auction Reaction: युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन चुके हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 18 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया। आईपीएल ऑक्शन में मिली तगड़ी रकम को लेकर चहल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चहल ने कहाकि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि उन पर इतनी तगड़ी बोली लगेगी। जियो सिनेमा से बात करते हुए चहल ने कहाकि उन्हें लग रहा था कि उन्हें 12-13 करोड़ रुपए तक मिल जाएंगे। लेकिन अब इतने पैसे मिले हैं तो अच्छा लग रहा है। यह एक स्पेशल मोमेंट है। चहल ने यह भी कहाकि उनके बहुत सारे दोस्तों को लग रहा था कि वह पंजाब की टीम में लिए जाएंगे। आखिर यह सही हो गया। इससे पहले चहल ने एक्स पर टोटका भी किया था।
चहल ने कहाकि वह अपने घर पर हैं और ऑक्शन को लेकर थोड़ी एंग्जाइटी तो थी। अब एक नई टीम में जा रहा हूं। अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन आईपीएल में करता आ रहा हूं, वही करता रहूंगा। पंजाब की टीम में बांडिंग को लेकर भी चहल ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहाकि श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह के साथ उनकी बांडिंग अच्छी है। इसके अलावा पहली बार रिकी पोंटिंग के साथ काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहाकि अश्विन से बहुत कुछ सीखने को मिला है। क्रिकेट पार्टनरशिप में ही खेला जाता है, इसलिए एक स्पिन जोड़ीदार की तलाश रहेगी।
जब चहल से पूछा गया कि इतने पैसों के साथ वह क्या करेंगे। नई गाड़ी खरीदेंगे या फिर पेंटहाउस? इसके जवाब में चहल ने कहाकि गाड़ी और घर तो पहले से ही है। इसलिए अब इन चीजों का शौक नहीं है। स्पिन गेंदबाज ने कहाकि आजकल इंपैक्ट प्लेयर आने के बाद बाउंड्री मैटर करती है। उन्होंने कहाकि चेन्नई के स्टेडियम में और जयपुर में खेला हूं। यहां का अनुभव काम आएगा।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, देखिए लिस्ट में चहल कहां?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# युजवेंद्र चहल # भुवनेश्वर कुमार